World Gk Quiz Part-143 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस देश में सबसे अधिक जनसंख्या हैं ?
(A) मलेशिया
(B) चीन
(C) रूस
(D) भारत
      
Answer : चीन
Question. 2 - निम्न में से किस व्यक्ति ने टेलिविजन (TV) का आविष्कार किया था ?
(A) जोर्ज पीटर
(B) जॉन एल. बेयर्ड
(C) जे. एल. एडसन
(D) जॉन मार्शल
      
Answer : जॉन एल. बेयर्ड
Question. 3 - विजयनगर साम्राज्य की नींव किस दिल्ली सुल्तान के समय रखी गई ?
(A) मीर कासिम
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) मीर कासिम
(D) जहांगीर
      
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक
Question. 4 - काजीरंगा राष्ट्रीय उधान किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) गुजरात
(C) उत्तराखंड
(D) असम
      
Answer : असम
Question. 5 - मधुबनी पेंटिंग का संबंध किस राज्य से हैं ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तरप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
      
Answer : बिहार
Question. 6 - इनमें से कौनसा नृत्य गुजरात से संबंधित हैं ?
(A) गरबा
(B) कथक
(C) कुचिपुड़ी
(D) घूमर
      
Answer : गरबा
Question. 7 - इनमें से किस एयरलाइन के प्रतीक में सुनहरा बाज हैं ?
(A) किंगफिशर एयरलाइन्स
(B) गल्फ एयर
(C) एयर जैमेका
(D) कनाडियन एयरलाइन्स
      
Answer : गल्फ एयर
Question. 8 - अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार की स्थापना गांधी कब की गई थी ?
(A) वर्ष 1951 में
(B) वर्ष 1952 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1953 में
      
Answer : वर्ष 1950 में
Question. 9 - भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस किस तारीख को मनाया जाता हैं ?
(A) 10 फरवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 10 जनवरी
(D) 13 जनवरी
      
Answer : 13 फरवरी
Question. 10 - भारत के भू-क्षेत्र का लगभग कितना प्रतिशत भाग मैदानी हैं ?
(A) 45%
(B) 40%
(C) 43%
(D) 56%
      
Answer : 43%