World Gk Quiz Part-142 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - केरल के मोनाजाइट रेतों में कौनसी सामग्री पायी जाती हैं ?
(A) थोरियम
(B) यूरेनियम
(C) तेल
(D) कोयला
      
Answer : थोरियम
Question. 2 - डोगरी किस राज्य की आम भाषा हैं ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू व कश्मीर
      
Answer : जम्मू व कश्मीर
Question. 3 - diesel locomotive Works कहा स्थित हैं ?
(A) लखनऊ में
(B) नई दिल्ली में
(C) चंडीगढ़ में
(D) वाराणसी में
      
Answer : वाराणसी में
Question. 4 - एथीलीन गैस का प्रयोग किसमे किया जाता हैं ?
(A) उपरोक्त सभी मे
(B) फल संरक्षण में
(C) फलों को सड़ाने में
(D) फलों को पकाने में
      
Answer : फलों को पकाने में
Question. 5 - निम्नलिखित में से किसे बंगाल के ग्राटा गार्बो के रूप में जाना जाता था ?
(A) भारती शिरोडकोर
(B) अमरावती
(C) सुचित्रा सेन
(D) कानन देवी
      
Answer : सुचित्रा सेन
Question. 6 - अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहा पर हैं ?
(A) वियाना
(B) पेरिस
(C) जेनेवा
(D) लंदन
      
Answer : वियाना
Question. 7 - विश्व में सबसे ज्यादा वर्षा वाला स्थान कौनसा हैं ?
(A) मानसिनराम (भारत)
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) काठमांडू (नेपाल )
(D) ल्हासा (तिब्बत)
      
Answer : मानसिनराम (भारत)
Question. 8 - विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग "सीकन रेल सुंरग" किस देश में हैं ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) चीन
      
Answer : जापान
Question. 9 - विश्व की सबसे लम्बी नदी कौनसी हैं ?
(A) नील नदी
(B) अमेजन नदी
(C) बह्मपुत्र नदी
(D) मिसिसिपी नदी
      
Answer : नील नदी
Question. 10 - विश्व मे न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला स्थान कौनसा हैं ?
(A) जिब्राल्टर
(B) थार मरुस्थल
(C) अंटार्कटिका
(D) सहारा मरुस्थल
      
Answer : अंटार्कटिका