World Gk Quiz Part-139 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में किस मारुती सुजुकी ने रिटेल आउटलेट की एक नई श्रंखला प्रारंभ की है, इस रिटेल श्रंखला का क्या नाम है ?
(A) नेक्सा
(B) क्रेटा
(C) मित्स्र
(D) जेनिथ
      
Answer : नेक्सा
Question. 2 - हाल ही में सोलर सिटिज प्रोग्राम के तहत उत्तर पूर्वी राज्य अमेरिका में कितने सोलर शहर विकसित करने की योजना है ?
(A) 4
(B) 1
(C) 7
(D) 6
      
Answer : 6
Question. 3 - हाल ही में इनमे से किस राज्य सरकार ने बाघ अभयारण्यों के आसपास के गांवों के विकास के लिए श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन वन विकास योजना को मंजूरी दी है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 4 - हाल ही में इनमे से किस देश ने अपने घरेलू नेविगेशन प्रणाली बेदोऊ (Beidou) के एक भाग के रूप में अंतरिक्ष में दो नए नौवहन उपग्रहों का शुभारंभ किया है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
      
Answer : चीन
Question. 5 - इनमे से कौनसा राज्य उन तीन राज्यों में से नहीं है जो ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के कृत्रिम प्रजनन कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के सहयोग में कार्य करता है ?
(A) हरियाणा
(B) छतीसगढ़
(C) पंजाब
(D) गोवा
      
Answer : गोवा
Question. 6 - हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा कितने "जिओ केंद्र (Jio Centres)" खोले जाने की योजना है ?
(A) 200
(B) 205
(C) 800
(D) 1000
      
Answer : 1000
Question. 7 - इनमे से किस देश ने पांचवें वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) दक्षिणी अफ्रीका
(B) कजाखस्तान
(C) अमेरिका
(D) भारत
      
Answer : कजाखस्तान
Question. 8 - हाल ही में पि.आर. चारी का निधन हो गया है, वे थे एक ?
(A) समाजसेवी
(B) वैज्ञानिक
(C) डॉक्टर
(D) खिलाडी
      
Answer : वैज्ञानिक
Question. 9 - हाल ही में "डा. एपीजे अब्दुल कलाम" का निधन हो गया है, वे थे एक ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) उपराष्ट्रपति
(D) उप्रधानमंत्री
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - मैक्सिको ने हाल ही में किस टीम को हराकर सातवीं बार फूटबाल टूर्नामेंट का गोल्ड कप जीता है ?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) अमेरिका
(C) जमैका
(D) सऊदी अरब
      
Answer : जमैका