World Gk Quiz Part-138 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (NCRB) के सर्वेक्षण के अनुसार, इनमे से किस राज्य में 2014 में आत्महत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं सामने आयी है ?
(A) झारखण्ड
(B) महाराष्ट्र
(C) मणिपुर
(D) गोवा
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 2 - हाल ही में कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक शोध के आधार पर किस मानवीय शरीर के भाग का क्रत्रिम निर्माण किया है ?
(A) हाथ
(B) सर
(C) पेट
(D) हृदय
      
Answer : हृदय
Question. 3 - हाल ही में इनमे से किस देश ने भारत के साथ उनके व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क और उदार व्यापार वीजा समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) सऊदी अरब
      
Answer : रूस
Question. 4 - इनमे से किस भारतीय को यूनिवर्सिटी ऑफ़ सेंट्रल लंकाशायर की मानद फेलोशिप से सम्मानित किया गया है ?
(A) आकाश चोपड़ा
(B) शिव पांडे
(C) सुशांत सिन्हा
(D) अभिषेक रणवा
      
Answer : शिव पांडे
Question. 5 - इनमे से हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े उभयचर विमान का निर्माण प्रारंभ कर दिया है ?
(A) ब्रिटेन
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
      
Answer : चीन
Question. 6 - झारखंड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला भारत का कौनसे नंबर का राज्य है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चोथा
      
Answer : दूसरा
Question. 7 - हाल ही में ईएल डॉकट्रॉ का हाल ही में निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) वैज्ञानिक
(B) समाजसेवी
(C) चिकित्सक
(D) उपन्यासकार
      
Answer : उपन्यासकार
Question. 8 - हाल ही में भारतीय मूल की कितनी बड़ी कम्पनिया कुल 500 में से है ?
(A) 5
(B) 3
(C) 9
(D) 7
      
Answer : 7
Question. 9 - इनमे से किस भारतीय राज्य ने हाल ही में पर्याप्त मात्रा में यूरेनियम भंडार की खोज की है ?
(A) मणिपुर
(B) आंध्रप्रदेश
(C) उत्तरप्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
      
Answer : उत्तरप्रदेश
Question. 10 - हाल ही में किस मीडिया समूह ने 1.3 बिलियन डॉलर के लिए ब्रिटेन के पीयरसन ग्रुप से "फाइनेंशियल टाइम्स" प्राप्त करने जा रहा है ?
(A) नेरादा
(B) हेराल्ड
(C) होल्ली
(D) निक्की
      
Answer : निक्की