World Gk Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व का सबसे लंबी सुरंग ?
(A) अन्य
(B) नॉर्वे सुरंग
(C) सीकन सुरंग
(D) माउंट सेनिस सुरंग
      
Answer : नॉर्वे सुरंग
Question. 2 - विश्व में सबसे बड़ा रेडियोदूरबीन ?
(A) वृहत मीटरवेव
(B) रेडियो दूरबीन
(C) अन्य
(D) न्यू मैक्सिको
      
Answer : न्यू मैक्सिको
Question. 3 - विश्व स्वास्थ्य संगठन की महानिदेशक हैं ?
(A) वंगारी मथाई
(B) अरुण जेटली
(C) मारग्रेट चान
(D) किरण बेदी
      
Answer : मारग्रेट चान
Question. 4 - उस विश्व संस्था का नाम बताएं जो 1920 में स्थापित हुई और 1946 में भांग कर दी गई ?
(A) लीग ऑफ नेशन्स
(B) क्रीमिया की सन्धि
(C) यूरेशियन पैक्ट
(D) वारसा पैक्ट
      
Answer : लीग ऑफ नेशन्स
Question. 5 - विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 17 मार्च
(D) 5 मार्च
      
Answer : 22 मार्च
Question. 6 - विश्व के किस महाद्वीप में जल-विद्युत् शक्ति की संभाव्यता सर्वाधिक है ?
(A) यूरोप
(B) दक्षिण अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
      
Answer : अफ्रीका
Question. 7 - विश्व में कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बिटेन
(D) जापान
      
Answer : चीन
Question. 8 - विश्व का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) कनाडा
(C) जायरे
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : जायरे
Question. 9 - विश्व का सर्वाधिक स्वर्ण उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) इंग्लैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) कनाडा
      
Answer : दक्षिण अफ्रीका
Question. 10 - विश्व का कौन-सा देश टिन का सर्वाधिक उत्पादन करता है ?
(A) अमेरिका
(B) मलेशिया
(C) इण्डोनेशिया
(D) अमेरिका
      
Answer : मलेशिया