World Gk Quiz Part-132 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में "प्रकाश सिंह बादल" को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) पदमश्री
(B) संत नामदेव राष्ट्रीय अवार्ड
(C) भारत रत्न
(D) पदम भूषण
      
Answer : संत नामदेव राष्ट्रीय अवार्ड
Question. 2 - भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत का क्या नाम है ?
(A) आईएनएस विक्रान्त
(B) उपरोक्त सभी
(C) एमआईजी-29k
(D) तेजस
      
Answer : आईएनएस विक्रान्त
Question. 3 - सरकार ने कितने नाफ्था-आधारित संयंत्रों को यूरिया का उत्पादन करने की अनुमति प्रदान की है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाच
      
Answer : तीन
Question. 4 - आइफा पुरस्कार 2015 के अवार्ड में "सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" अवार्ड किसे मिला है ?
(A) शाहिद कपूर
(B) जॉन अब्राहम
(C) अक्षय कुमार
(D) सलमान खान
      
Answer : शाहिद कपूर
Question. 5 - भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कहाँ जलावतरण हुआ है ?
(A) कोच्ची
(B) कर्नाटका
(C) मणिपुर
(D) केरल
      
Answer : कोच्ची
Question. 6 - भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कहाँ जलावतरण हुआ है ?
(A) कोच्ची
(B) कर्नाटका
(C) मणिपुर
(D) केरल
      
Answer : कोच्ची
Question. 7 - चंडीगढ़ का प्रतिष्ठित रॉक गार्डन बनाया था ?
(A) सुभाष राठी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) नेक चाँद सैनी
(D) सत्येन्द्र सिंह राठोर
      
Answer : नेक चाँद सैनी
Question. 8 - कौनसा देश विश्वमें तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र(U.S.)
(B) सऊदी अरब
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन
      
Answer : संयुक्त राष्ट्र(U.S.)
Question. 9 - हाल ही में सर क्रिस्टोफर ली (Sir Christofer Lee) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) चिकित्सक
(B) डायरेक्टर
(C) गायक
(D) अभिनेता
      
Answer : अभिनेता
Question. 10 - हाल ही में सर क्रिस्टोफर ली (Sir Christofer Lee) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) चिकित्सक
(B) डायरेक्टर
(C) गायक
(D) अभिनेता
      
Answer : अभिनेता