World Gk Quiz Part-130 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में विश्व का पहला आंशिक खोपड़ी और खोपड़ी प्रत्यारोपण किस देश में पूर्ण किया गया ?
(A) चीन
(B) ब्रिटेन
(C) पाकिस्तान
(D) अमेरिका
      
Answer : अमेरिका
Question. 2 - इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) मनोज कुमार परिंदा
(B) एस रमण
(C) आर. सेशासयी
(D) के. वी. कामथ
      
Answer : आर. सेशासयी
Question. 3 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के मिशन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नरेन्द्र भूषण
(B) हंसराज अहीर
(C) जीतेन्द्र साहू
(D) शहीद पाण्डेय
      
Answer : नरेन्द्र भूषण
Question. 4 - किस Search Engine ने मैप्स सेवा को बंद कर दिया है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Bing
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : Yahoo
Question. 5 - UEFA चैंपियन लीग 2015 के विजेता कौन है ?
(A) जुवेंटस
(B) बार्सिलोना
(C) इवान रकिटिक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बार्सिलोना
Question. 6 - अदानी पॉवर लिमिटेड ने बांग्लादेश में बिजली संयत्र स्थापित करने के लिए किस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) जिंदल पॉवर लिमिटेड
(B) मोनो ग्रुप
(C) टाटा ग्रुप
(D) रिलायंस पॉवर लिमिटेड
      
Answer : रिलायंस पॉवर लिमिटेड
Question. 7 - हाल ही में दसरधि रंगाचार्य का निधन हो गया| वह प्रसिद्ध: थे एक
(A) लेखक
(B) नृतक
(C) वैज्ञानिक
(D) चित्रकार
      
Answer : लेखक
Question. 8 - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
(A) आर. सी. तायल
(B) विनोद शर्मा
(C) यू. सी. सारंगी
(D) . मुकेश भारद्वाज
      
Answer : आर. सी. तायल
Question. 9 - कनाडा ग्रांड प्रिक्स 2015 के विजेता कौन है?
(A) निको रोसबर्ग
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) वेट्टेल
(D) वलत्तेरी बोट्टस
      
Answer : लुईस हैमिल्टन
Question. 10 - इनमे से किसे एनएसजी (NCG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
(A) आर.सी. तायल
(B) कैलाश सिंह
(C) सुमिता राव
(D) महेंद्र रणवीर
      
Answer : आर.सी. तायल