World Gk Quiz Part-127 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में भारतीय सेना द्वारा पिनाका मार्क 2 बहु बैरल रॉकेट का परिक्षण किया गया है ,इसकी हमला करने की सीमा कितनी है ?
(A) 62 km
(B) 65 km
(C) 22 km
(D) 15 km
      
Answer : 65 km
Question. 2 - किस सुपर कम्प्यूटरों से मौसम की भविष्यवाणी करने से संबंधित अनुसंधान और विकास के संचालन में मौसम विज्ञानी मदद मिलेगी ?
(A) भास्कर
(B) परम 10000
(C) आर्यवर्ता
(D) उपरोक्त सभी से
      
Answer : भास्कर
Question. 3 - इनमे से किस बीसीसीआई के नव नियुक्त सलाहकार पैनल में किस भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) सचिन तेंडुलकर
(B) राहुल द्रविड़
(C) सौरव गांगुली
(D) वीवीएस लक्ष्मण
      
Answer : राहुल द्रविड़
Question. 4 - हाल ही में भारत में किस राज्य ने 2015-16 को विकास के वर्ष के रूप में निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
      
Answer : पंजाब
Question. 5 - 2015 एफए कप आर्सेनल की कौनसी .... जीत है,एफए कप टूर्नामेंट की संख्या के मामले में यह अब तक कितने जीते है ?
(A) आठवी
(B) तीसरी
(C) दसवी
(D) बारहवी
      
Answer : बारहवी
Question. 6 - इनमे से MERS का अर्थ क्या है ?
(A) मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(B) माइल्ड एक्सरसाइज रिलेटेड रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(C) मेजर एग्जॉस्टइव रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
Question. 7 - इनमे से MERS का अर्थ क्या है ?
(A) मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(B) माइल्ड एक्सरसाइज रिलेटेड रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(C) मेजर एग्जॉस्टइव रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
Question. 8 - हाल ही में एयर स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसने पदभार संभाला है ?
(A) फली होमी मेजर
(B) मनीषा उस्वान
(C) बीरेंद्र सिंह धनोआ
(D) जेपी फुलेंका
      
Answer : बीरेंद्र सिंह धनोआ
Question. 9 - किस संस्थान को पवित्र तुलसी (तुलसी) के जीनोम अनुक्रमण के साथ शामिल किया गया है ?
(A) CSMR
(B) CSIR CIMAP
(C) CEERI
(D) CSE
      
Answer : CSIR CIMAP
Question. 10 - "अमीना गुरिब फकीम " कहां की पहली महिला अध्यक्ष निर्वाचित की गई है ?
(A) मलेशिया
(B) मॉरीशस
(C) मालदीव
(D) जॉर्डन
      
Answer : मॉरीशस