World Gk Quiz Part-125 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसे "स्पेशल परफार्मेंस ऑफ द ईयर (Special Performance Of The Year)" चुना गया ?
(A) स्टीवन स्मिथ
(B) मार्लोन समुएल्स
(C) रोहित शर्मा
(D) ग्लेंन मेक्सवेल
      
Answer : रोहित शर्मा
Question. 2 - इनमे से किसे "सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से समानित किया गया ?
(A) युज्वेंद्र चहल
(B) विनय कुमार
(C) आशीष नेहरा
(D) हरभजन सिंह
      
Answer : विनय कुमार
Question. 3 - 10 सदस्यीय समिति की समीक्षा करने और सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) को पुनर्जीवित करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के मोड की अध्यक्षता कौन करेगा ?
(A) एस के भोसान
(B) एस के भोसान
(C) विजय केलकर
(D) विजय केलकर
      
Answer : विजय केलकर
Question. 4 - साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक वैश्विक हब के रूप में भारत का निर्माण करने के लिए साइबर सुरक्षा टास्क फोर्स हाल ही में भारत मेंकिसके द्वारा स्थापित किया गया ह&#
(A) नैस्कॉम
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) डीटी
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : नैस्कॉम
Question. 5 - किस भारतीय राज्य सरकार ने सुस्ती आवास परियोजना(Sloth Habitat project) शुरू की है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) उत्तर परदेश
      
Answer : गुजरात
Question. 6 - किस भारतीय राज्य ने हाल ही में जंगल की आग की जांच करने के लिए एक उपग्रह ट्रैकिंग प्रणाली को अपनाया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
      
Answer : हिमाचल प्रदेश
Question. 7 - भारत के वित्त मंत्रालय के अनुसार, कितने घरों को भारत में अब तक केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाया गया है ?
(A) 10-15 करोड़
(B) 7.5-8 करोड़
(C) 3-4.5 करोड़
(D) 7.5-9 करोड़
      
Answer : 7.5-8 करोड़
Question. 8 - दूनिया की 100 मूल्यवान ब्रांड मे से निम्न में से कौन सा ब्रांड सबसे मूल्यवान वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरा है ?
(A) Google
(B) Nokia
(C) Apple
(D) yahoo
      
Answer : Apple
Question. 9 - फोर्ब्स दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर कौन है ?
(A) मिशेल ओबामा
(B) हिलेरी क्लिंटन
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) एन्जेला मार्केल
      
Answer : एन्जेला मार्केल
Question. 10 - DEDO के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अल्ताफ हेनरी
(B) जी एस रेड्डी
(C) इनमे से कोई नही
(D) सेल्विन क्रिस्टोफर
      
Answer : सेल्विन क्रिस्टोफर