World Gk Quiz Part-123 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यूनाइटेड किंगडम के वोकिंघम बरो परिषद के मेयर के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय मूल के पार्षद कौन है?
(A) नासिर हुसैन
(B) हरभजन कौर धीर
(C) परविंदर सिंह बत्थ
(D) नवीन एंड्रयूज
      
Answer : परविंदर सिंह बत्थ
Question. 2 - निम्नलिखित भारतीय नौसेना के जहाजों में से कौन सा एक सप्ताह तक आसियान क्षेत्रीय फोरम ( एआरएफ ) आपदा राहत व्यायाम ( DiREx ) में भाग लेंगे?
(A) आईएनएस कवरत्ती
(B) आईएनएस सरयू
(C) आईएनएस विराट
(D) आईएनएस सिन्धु रक्षक
      
Answer : आईएनएस सरयू
Question. 3 - भारतीय राज्यों में से कौनसा ज्योति ग्राम योजना के तहत 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) केरल
      
Answer : गुजरात
Question. 4 - SIMBEX -15 भारत और किस अन्य देश के बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है ?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) सिंगापुर
(D) चीन
      
Answer : सिंगापुर
Question. 5 - निम्न में से कौन सा संवैधानिक रूप से समलैंगिक विवाह को वैध करने वाला पहला देश बन गया?
(A) आयरलैंड
(B) . इंग्लैंड
(C) स्कॉटलैंड
(D) भारत
      
Answer : आयरलैंड
Question. 6 - " 22 मई जैव विविधता अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में कब अपनाया गया ?
(A) 1992
(B) 2000
(C) 2010
(D) 2009
      
Answer : 2000
Question. 7 - हाल ही में प्रशिंद व्यक्तित्व बॉब बेल्डन (Bob Beldon) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) डॉक्टर
(B) निर्देशक
(C) संगीतकार
(D) व्यापारी
      
Answer : संगीतकार
Question. 8 - आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया ?
(A) . 21 मई 2015
(B) 22 मई 2015
(C) 25 मई 2015
(D) 23 मई 2015
      
Answer : . 21 मई 2015
Question. 9 - कितनी बार मुंबई इंडियंस ने IPL चैंपियंस का ताज पहना है?
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 2
      
Answer : 1
Question. 10 - भारतीय फिल्मों में से किस फिल्म ने 2015 कान में अनिश्चित संबंध श्रेणी में Critics Award जीता है ?
(A) जज्बा
(B) मसान
(C) पीकु
(D) बॉम्बे वेलवेट
      
Answer : मसान