World Gk Quiz Part-121 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कौनसी टीम "ला लीगा फुटबॉल लीग 2015" में चैंपियंस के रुप मे उभरी है ?
(A) रियल मेड्रिड
(B) एटलेटिको मैड्रिड
(C) वेलेंसिया
(D) बार्सिलोना
      
Answer : बार्सिलोना
Question. 2 - हाल ही में झारखंड की पहली महिला राज्यपाल कौन है?
(A) उर्मिला सिंह
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) उर्मिला जहा
(D) पूजा कासी
      
Answer : द्रौपदी मुर्मू
Question. 3 - : संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है जि्न्हे विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के प्रावधानों में जाना होगा ?
(A) जेपी नद्दा
(B) महमूद जोसेफ
(C) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(D) एसएस अहलूवालिया
      
Answer : एसएस अहलूवालिया
Question. 4 - किस अस्पताल ने एचडीएफसी टीम के साथ अपना को-ब्रांडेड चिकित्सा लाभ कार्ड लांच किया है ?
(A) एस्कॉर्ट्स फोर्टिस
(B) स्कार्पियो हॉस्पिटल्स
(C) स्टार हॉस्पिटल्स
(D) अपोलो हॉस्पिटल्स
      
Answer : अपोलो हॉस्पिटल्स
Question. 5 - भारत का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विश्व स्वास्थ्य सभा 2015 जिनेवा का अध्यक्ष कौन होगा ?
(A) जयराम रमेश
(B) जेपी नद्दा
(C) सुरेश प्रभु
(D) डॉ हर्षवर्धन
      
Answer : जेपी नद्दा
Question. 6 - प्रधानमंत्री द्वारा चीनी पर्यटकों के लिए ई-वीज़ा सुविधा की घोषणा कब की गयी ?
(A) 15 जून 2015
(B) 10 मई 2015
(C) 17 मई 2015
(D) 15 मई 2015
      
Answer : 15 मई 2015
Question. 7 - जीपीएस फर्म सुसंगत नेविगेशन किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) लेनोवो
(B) एप्पल इंक
(C) जिओनी
(D) नोकिया
      
Answer : एप्पल इंक
Question. 8 - जीपीएस फर्म सुसंगत नेविगेशन किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) लेनोवो
(B) एप्पल इंक
(C) जिओनी
(D) नोकिया
      
Answer : एप्पल इंक
Question. 9 - निम्नलिखित बैंकों में से कौन सा बैंक भारत में ई- झोपड़ियां रोल आउट करने की योजना बना रहा है ?
(A) सिडबी
(B) बैंक ऑफ़ बरोदा
(C) आईडीबीआई
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : आईडीबीआई
Question. 10 - भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में बिजली क्षेत्र में किसके साथ मौसम का पूर्वानुमान /मौसम की जानकारी के अधिकतम उपयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) राइट्स
(B) एनएचपीसी
(C) पॉस्को
(D) एनटीपीसी
      
Answer : पॉस्को