World Gk Quiz Part-120 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चीन में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का उदघाटन किसने किया है ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) चंदा कोचर
(C) नरेंद्र मोदी
(D) सोनिया गाँधी
      
Answer : नरेंद्र मोदी
Question. 2 - परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहा पर संपन्न हुआ ?
(A) नई दिल्ली में
(B) कर्नाटक में
(C) राजस्थान में
(D) महाराष्ट्र में
      
Answer : नई दिल्ली में
Question. 3 - हाल ही में केंद्र सरकार ने संकटग्रस्त महिलाओं के लिए किस सेवा को लागू करने का निर्णय लिया गया है ?
(A) एनईआरएस
(B) एनईआरपी
(C) एसपीजी
(D) बीवीएचेस
      
Answer : एनईआरएस
Question. 4 - 2015 में, 1997 क्योटो प्रोटोकॉल की जगह एक नए अंतरराष्ट्रीय ढांचा स्थापित करने के लिए सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) केनबेरा
(B) रियो डी जेनेरियो
(C) लन्दन
(D) पेरिस
      
Answer : पेरिस
Question. 5 - मंगोलिया के लिए कितनी क्रेडिट लाइन को भारत द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बढ़ा दिया गया है ?
(A) 250 मिलियन अमरीकी डालर
(B) 1 अरब अमरीकी डालर
(C) 300 मिलियन अरब अमरीकी डालर
(D) 520 मिलियन अमरीकी डालर
      
Answer : 1 अरब अमरीकी डालर
Question. 6 - पुरुषों की श्रेणी 2015 टेनिस टूर्नामेंट में रोम मास्टर्स का खिताब किसने जीता है ?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) एस वॉरिंका
(D) रोजर फ़ेडरर
      
Answer : रोजर फ़ेडरर
Question. 7 - फ़िलिस्तीनियों के द्वारा 67वां "नकबा दिवस" मनाया गया है , यह किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) स्वतंत्रता दिवस के तोर पर
(B) कुर्षी दिवस के तोर पर
(C) केंसर दिवस के तोर पर
(D) आपदा दिवस के तोर पर
      
Answer : आपदा दिवस के तोर पर
Question. 8 - केंद्र सरकार की एक पहल " आयुष " मे "एस" परिवर्णी शब्द क्या दर्शाता है?
(A) स्वास्थ्य
(B) सेवा
(C) सिध्द
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : सिध्द
Question. 9 - विकास गौड़ा किस खेल से संबंधित है ?
(A) कोर्फ बाल
(B) डिस्कस थ्रो
(C) शूटिंग
(D) भाला फेंक
      
Answer : डिस्कस थ्रो
Question. 10 - किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्थापना के बाद अपने 100 वर्ष पूरे किये है ?
(A) वन अनुसंधान संस्थान
(B) बंबई पक्षी समाज
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) भारत के जूलॉजिकल सर्वे
      
Answer : भारत के जूलॉजिकल सर्वे