World Gk Quiz Part-119 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, "एन रमानी" का निधन हो गया है, वह थे ?
(A) प्रशिद व्याख्याता
(B) प्रशिद लेखक
(C) बांसुरीवादक
(D) डॉक्टर
      
Answer : बांसुरीवादक
Question. 2 - इनमे से किसे परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) शेखर बसु
(B) डिंपल शर्मा
(C) रामपाल वर्मा
(D) धीरज जाधव
      
Answer : शेखर बसु
Question. 3 - हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने कितने फूट से ज्यादा बोरवेल खोदने पर रोक लगायी है ?
(A) 250 फूट
(B) 270 फूट
(C) 200 फूट
(D) 300 फूट
      
Answer : 200 फूट
Question. 4 - हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी में किस योजना का शुभारम्भ किया गया ?
(A) USUOD योजना
(B) ERTAD योजना
(C) USTAPD योजना
(D) USTAD योजना
      
Answer : USTAD योजना
Question. 5 - शास्त्रीय तमिल के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार किसके द्वारा स्थापित किया गया हैं ?
(A) तमिलनाडु सरकार
(B) भाषाई अल्पसंख्यकों के विभाग
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) इनमें से कोई भी नहीं
      
Answer : मानव संसाधन विकास मंत्रालय
Question. 6 - नवीनतम भारतीय रिजर्व बैंक के विश्राम के अनुसार(relaxation ), किस अधिकतम राशि तक ग्राहक लेन-देन के लिए पिन प्रमाणीकरण के बिना संपर्क रहित भुगतान के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ?
(A) 5000 रुपये
(B) 1000 रुपये
(C) 800 रुपये
(D) 2000 रुपये
      
Answer : 2000 रुपये
Question. 7 - यूनाइटेड किंगडम के मेयर पद पर चुने जाने वाले पहले एशियन व्यक्ति कौन बने है ?
(A) अनिल अग्रवाल
(B) विकाश मालिक
(C) हरभजन कौर धीर
(D) मोहमद आमिर
      
Answer : हरभजन कौर धीर
Question. 8 - हाल ही में ,किस इंडियन बैंक ने नेपाल में पनबिजली , सिंचाई और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 1 अरब अमरीकी डालर का क्रेडिट ( एलओसी) की लाइन प्रदान की है ?
(A) एक्जिम बैंक
(B) वर्ल्ड बैंक ऑफ़ वर्ल्ड
(C) आईडीबीआई
(D) एचडीएफसी
      
Answer : एक्जिम बैंक
Question. 9 - "पं.हरिदुत्त शर्मा पुरस्कार" किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) ज्योतिष
(B) पत्रकारिता
(C) शिक्षक
(D) खिलाडी खिलाडी
      
Answer : पत्रकारिता
Question. 10 - कौन सा पदक गगन नारंग ने इंटरनेशनल शूटिंग खेल महासंघ ( ISSF) विश्व कप मे 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में जीता है ?
(A) सोना
(B) लोहा
(C) ताम्बा
(D) पीतल
      
Answer : पीतल