Rajasthan Gk Sinchai Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कुओं व नलकूपों से सिंचाई सर्वाधिक किस जिले में होती है -
(A) जोधपुर
(B) गंगानगर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 2 - राज्य में नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई किस जिले में होती है -
(A) डुंगरपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) जयपुर
(D) डुंगरपुर
      
Answer : श्रीगंगानगर
Question. 3 - हरिशचन्द्र सागर सिंचाई योजना का संबंध किस जिले से है -
(A) उदयपुर
(B) बांरा
(C) कोटा
(D) बूंदी
      
Answer : कोटा
Question. 4 - निम्न में से कौन-सा बांध मिट्टी से बना है -
(A) जाखम
(B) जवाई
(C) पांचना
(D) मेजा
      
Answer : पांचना
Question. 5 - राजस्थान की प्रथम प्रमुख सिंचाई योजना कौनसी है -
(A) गंगनहर
(B) गुड़गांव नहर
(C) भरतपुर नहर
(D) इंदिरा गांधी नहर
      
Answer : गंगनहर
Question. 6 - इन्दिरा गांधी नहर परियोजना का उपनाम है -
(A) राजस्थान की आत्मा
(B) राजस्थान की जीवनी
(C) धोरों की गंगा
(D) राजस्थान की मरूगंगा
      
Answer : राजस्थान की मरूगंगा
Question. 7 - मारवाड़ का अमृत सरोवर कौनसा है -
(A) राम सरोवर
(B) जवाई बांध
(C) भाखड़ा बांध
(D) सेई बांध
      
Answer : जवाई बांध
Question. 8 - भारत का सर्वाधिक फ्लोराइड प्रभावित राज्य है -
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
      
Answer : राजस्थान
Question. 9 - इंदिरा गांधी नहर राजस्थान में कहां प्रवेश करती है -
(A) हिन्दुमलकोट, गंगानगर
(B) कोणां गांव, गंगानगर
(C) रावतसर, हनुमानगढ़
(D) मसीतावाली, हनुमानगढ़
      
Answer : मसीतावाली, हनुमानगढ़
Question. 10 - राजस्थान की प्रथम नहर सिंचाई परियोजना किस रियासत में प्रारम्भ हुई -
(A) झालावाड़
(B) कोटा
(C) बीकानेर
(D) साहपुरा
      
Answer : बीकानेर