World Gk Quiz Part-115 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - एशेज-2015 का ख़िताब इनमे से किस टीम ने हासिल किया ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इनमे से कोई नही
(C) इंग्लैंड
(D) ड्रा
      
Answer : इंग्लैंड
Question. 2 - इनमे से किसने "सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2015" का खिताब जीता है ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) रोजर फेडरर
(C) एंडी मरे
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : रोजर फेडरर
Question. 3 - इनमे से वह कौनसा फ्रेमवर्क है, जिसे भारत, आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए लागू करेगा?
(A) आईयूसीएन फ्रेमवर्क
(B) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(C) बीजिंग फ्रेमवर्क
(D) सेंडाइ फ्रेमवर्क
      
Answer : सेंडाइ फ्रेमवर्क
Question. 4 - इनमे से किस व्यक्ति को तैराकी में अपने आजीवन योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(A) हरबस सिंह
(B) अजमल शाह
(C) उमर फारूक
(D) निहार अमीन
      
Answer : निहार अमीन
Question. 5 - हाल ही में "प्रणब कुमार बोराह" का निधन हो गया है, वे थे एक ?
(A) प्रशिद लेखाकार
(B) प्रशिद डॉक्टर
(C) इनमे से कोई नही
(D) वरिष्ठ पत्रकार
      
Answer : वरिष्ठ पत्रकार
Question. 6 - ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य देखभाल के लिए भारत में प्रारंभ की गयी अद्वितीय पहल का क्या नाम है ?
(A) जन कल्याण
(B) सहायता
(C) सेहत
(D) जन जागरूकता
      
Answer : सेहत
Question. 7 - इनमे से किस व्यक्ति ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान(CSIR) परिषद के अगले महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है ?
(A) कुमार हरीश
(B) अमित श्रीवास्त्व्व
(C) गिरीश साहिनी
(D) अभिजित सिंह
      
Answer : गिरीश साहिनी
Question. 8 - इनमे से किस बैंक ने फार्च्यून की प्रथम "चेंज द वर्ल्ड" सूची में एक स्थान प्राप्त किया है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) ग्रामीण बैंक
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) कोटक महिंद्रा बैंक
      
Answer : ग्रामीण बैंक
Question. 9 - इनमे से किस वर्ग को अन्य पिछडे वर्ग(OBC) की केंद्रीय सूची में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) गुर्जर
(B) जाट
(C) पटनी
(D) सीपाई
      
Answer : गुर्जर
Question. 10 - एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है ?
(A) ए बी डेविलियर्स
(B) रिक्की पोंटिंग
(C) राहुल द्रविड़
(D) हासिम अमला
      
Answer : ए बी डेविलियर्स