World Gk Quiz Part-114 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है?
(A) रानिल विक्रमसिंघे
(B) अजंता जीवन
(C) तेरिरा कोसस
(D) फुलकी हज
      
Answer : रानिल विक्रमसिंघे
Question. 2 - हाल ही में "डॉ. एन. आर. वरहद पांडे" का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) लेखक
(B) संस्कृत विद्वान
(C) कमेंटेटर
(D) गायक
      
Answer : संस्कृत विद्वान
Question. 3 - इनमे से कौनसा देश प्रत्येक प्रशांत द्वीप देश में एक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की स्थापना करेगा ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) सऊदी अरब
(D) पाकिस्तान
      
Answer : भारत
Question. 4 - विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के कितने खिलाडी भाग लेंगे ?
(A) 22
(B) 14
(C) 43
(D) 17
      
Answer : 17
Question. 5 - इनमे से किस केंद्र शासित प्रदेश ने बहुप्रतीक्षित मुफ्त लैपटॉप योजना प्रारंभ की है ?
(A) दमन और दीव
(B) चंडीगढ़
(C) पुद्दुचेरी
(D) लक्ष्यद्वीप
      
Answer : पुद्दुचेरी
Question. 6 - इनमे से कौनसा राज्य "कृषि सौर नीति" प्रारंभ करने के लिए देश का पहला राज्य बनने जा रहा है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटका
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : गुजरात
Question. 7 - भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इनमे से कौनसी समिति शहरी सहकारी बैंकों के लिए गठित की गयी है ?
(A) मालेगाम समिति
(B) अविनाश समिति
(C) विनोद समिति
(D) आर गांधी समिति
      
Answer : आर गांधी समिति
Question. 8 - इनमे से किसने "विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015" में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) इनमे से कोई नही
(B) असाफा पॉवेल
(C) उसेन बोल्ट
(D) टायसन गे
      
Answer : उसेन बोल्ट
Question. 9 - हाल ही में, "वेंकटेश नायक" का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) क्रिकेटर
(B) शिक्षक
(C) चिकित्सक
(D) राजनेता
      
Answer : राजनेता
Question. 10 - इनमे से किस व्यक्ति को 88 वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की ऑस्कर जूरी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) अमोल पालेकर
(B) मनोज ठाकुर
(C) अशोक पाटिल
(D) बाबूलाल चौधरी
      
Answer : अमोल पालेकर