World Gk Quiz Part-108 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वर्तमान में किन दो देश के बीच सीमा रेखा को "डुरण्ड रेखा" कहते हैं ?
(A) चीन और नेपाल
(B) नेपाल और भारत
(C) अफगानिस्तान और पाकिस्तान
(D) भारत और चीन
      
Answer : अफगानिस्तान और पाकिस्तान
Question. 2 - कितने देश ऐसे है जो भारत की स्थलीय सीमा और जलीय सीमा से लगे हुए हैं ?
(A) 9
(B) 5
(C) 3
(D) 7
      
Answer : 3
Question. 3 - भारत का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. हैं ?
(A) 28,86,149 वर्ग किमी.
(B) . 30,80,245 वर्ग किमी.
(C) 39,90,343 वर्ग किमी.
(D) 32,87,263 वर्ग किमी.
      
Answer : 32,87,263 वर्ग किमी.
Question. 4 - भारत का सबसे ऊंचा दर्रा कौनसा हैं ?
(A) काराकोरम दर्रा
(B) लिपुलेख दर्रा
(C) शिपकीला दर्रा
(D) नाथूला दर्रा
      
Answer : काराकोरम दर्रा
Question. 5 - निम्न में से कौनसा दर्रा उत्तराखण्ड राज्य में नहीं हैं ?
(A) जोजिला दर्रा
(B) लिपुलेख दर्रा
(C) नीति दर्रा
(D) माना दर्रा
      
Answer : जोजिला दर्रा
Question. 6 - पर्यटन स्थल रानी की बाड़ी कहां पर हैं ?
(A) बूंदी
(B) आगरा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) उज्जैन
      
Answer : बूंदी
Question. 7 - विश्व की पहली रेलगाडी किस देश में चलाई गई थी ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
      
Answer : ब्रिटेन
Question. 8 - एशियाई देशों में किस देश की रेल व्यवस्था सबसे बड़ी हैं ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान
      
Answer : भारत
Question. 9 - वह शहर जहां सबसे कम आबादी पायी जाती हैं ?
(A) वेटिकन सिटी
(B) ईटानगर
(C) मनिला
(D) पोर्ट ब्लेयर
      
Answer : वेटिकन सिटी
Question. 10 - कौनसा देश सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश हैं ?
(A) चीन
(B) सिंगापुर
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
      
Answer : सिंगापुर