Sport Quiz Paper -6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप होती है ?
(A) 2 फुट
(B) 5 फुट
(C) 6 फुट
(D) 4 फुट
      
Answer : 4 फुट
Question. 2 - पेनाल्टी स्ट्रोक कितने फासले से मारा जाता है ?
(A) 9 गज
(B) 8 गज
(C) 6 गज
(D) 13 गज
      
Answer : 8 गज
Question. 3 - ओलम्पिक शब्द ओलम्पस से आया है, जो नाम है एक ?
(A) पर्वत का
(B) नदी का
(C) द्वीप का
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : पर्वत का
Question. 4 - विलियम्स बहनों की ख्याति का कारण क्या है ?
(A) चित्रकला
(B) आइस हॉकी
(C) हैण्डबॉल
(D) टेनिस
      
Answer : टेनिस
Question. 5 - क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है ?
(A) 23.5 से 23.9 सेमी
(B) 24.5 से 24.8 सेमी
(C) 22.4 से 22.9 सेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : 22.4 से 22.9 सेमी
Question. 6 - वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
(A) 9
(B) 10
(C) 7
(D) 6
      
Answer : 7
Question. 7 - भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ?
(A) वीनू मांकड़
(B) विजय हजारे
(C) सी. के. नायडू
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सी. के. नायडू
Question. 8 - टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1900
(B) 1938
(C) 1924
(D) 1950
      
Answer : 1900
Question. 9 - भाग्यश्री थित्से का नाम किस खेल से जुड़ा है ?
(A) शतरंज
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) कबड्डी
      
Answer : शतरंज
Question. 10 - डेविस कप की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1935
(B) 1950
(C) 1933
(D) 1900
      
Answer : 1900