World Gk Quiz Part-106 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में प्रशिद वय्क्तितव "जॉन सेबस्टियन (John Sebstyn)" का निधन हो गया है , वे प्रशिद थे एक ?
(A) अभिनेता
(B) कृषि सहायक
(C) संगीतकार
(D) चिकित्सक
      
Answer : संगीतकार
Question. 2 - हाल ही में वी. रामकृष्ण का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) संगीतकार
(B) तेलुगू पार्श्व गायक
(C) वैज्ञानिक
(D) चिकित्सक
      
Answer : तेलुगू पार्श्व गायक
Question. 3 - इनमे से किस किस देश ने हाल ही में अपनी आधिकारिक भाषा को उर्दू से बदलने का निर्णय लिया है ?
(A) इराक
(B) पाकिस्तान
(C) सऊदी अरब
(D) अफ़ग़ानिस्तान
      
Answer : पाकिस्तान
Question. 4 - इनमे से किस केन्द्र शासित प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति को मंजूरी दे दी है
(A) चंडीगढ़
(B) जयपुर
(C) दिल्ली
(D) अंडमान निकोबार लक्ष्यद्वीप समूह
      
Answer : दिल्ली
Question. 5 - केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने रेलवे स्टेशन विकसित करने की योजना बनाई है ?
(A) 600
(B) 100
(C) 400
(D) 500
      
Answer : 400
Question. 6 - हाल ही में किस स्थान पर भारत के सबसे प्राचीन बंदरगाह के अवशेष खोजे गये है ?
(A) बेंगलुरु
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) गोवा
      
Answer : गोवा
Question. 7 - इनमे से किसे फ्लिप्कार्ट ने हाल ही में उपाध्यक्ष के पद हेतु नियुक्त किया है ?
(A) सुबल गोल
(B) शुब्र्मंयम चर्ची
(C) एरिक लैंग
(D) एकील ओ ब्रेन
      
Answer : एरिक लैंग
Question. 8 - केंद्र सरकार ने हाल ही में दिल्ली रेलवे पुलिस हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है , वह नंबर है ?
(A) 1981
(B) 1462
(C) 1500
(D) 1512
      
Answer : 1512
Question. 9 - इनमे से किस भारतीय मूल के छात्र ने अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड जीतने में सहायता की है ?
(A) लोकेश राना
(B) सूरज पांडे
(C) शमी अहमद
(D) श्याम नारायणन
      
Answer : श्याम नारायणन
Question. 10 - इनमे से कौनसा राज्य हाल ही में भारत का पहला रक्षा औद्योगिक पार्क रखने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(A) झारखण्ड
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) मणिपुर
      
Answer : केरल