World Gk Quiz Part-105 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौनसे राज्य की सरकार जल्द ही एक विशेष महिला पुलिस बटालियन बनाने की योजना बना रही है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) दिल्ली
      
Answer : केरल
Question. 2 - हाल ही में कर्नाटक बैंक लिमिटेड, वर्तमान वित्त वर्ष के अंत तक देश के विभिन्न भागों में, कितने ई-लॉबी खोलने की योजना बना रहा है ?
(A) 23
(B) 24
(C) 30
(D) 25
      
Answer : 25
Question. 3 - हाल ही में एमएस विश्वनाथन (MS Viswanathan) का चेन्नई में निधन हो गया है, वे प्रशिद थे एक ?
(A) क्रिकेटर
(B) संगीतकार
(C) धावक
(D) तीरंदाज
      
Answer : संगीतकार
Question. 4 - इनमे से किस किस देश ने और अधिक लक्षित और प्रमाण आधारित कार्यक्रमों के साथ कैंसर की बीमारियों से लड़ने के लिए दुनिया के सबसे बड़े कैंसर रजिस्ट्री सिस्टम की स्थापना की है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
      
Answer : चीन
Question. 5 - इनमे से हाल ही में भारतीय सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) मनमोहन सिंह राय
(B) विकास पाठक
(C) अनिल शोराई
(D) भुन्दुल शर्मा
      
Answer : भुन्दुल शर्मा
Question. 6 - निम्नलिखित में से कौन - कौन सी IPL फ्रेंचाईजी को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है ?
(A) चेन्नई - राजस्थान
(B) चेन्नई - मुंबई
(C) बेंगलोर - राजस्थान
(D) पंजाब - मुंबई
      
Answer : चेन्नई - राजस्थान
Question. 7 - इनमे से किसने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 150 स्किल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ?
(A) राहुल गाँधी
(B) सोनिया गाँधी
(C) राजीव प्रताप रूडी
(D) मनमोहन सिंह
      
Answer : राजीव प्रताप रूडी
Question. 8 - इनमे से किसे हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (NVDA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रमोद कुमार दास
(B) राकेश साहनी
(C) सुभाष सोराई
(D) अभिषेक दास
      
Answer : राकेश साहनी
Question. 9 - हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय ने किस स्थान से राष्ट्रव्यापी हृदय योजना का शुभारंभ किया गया है ?
(A) अमृतसर
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) जलगाँव
      
Answer : अमृतसर
Question. 10 - हाल ही में 55वा इंटर स्टेट सीनियर एथेलीटीक्स चैंपियनशिप कहा पर संपन्न की गयी है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
      
Answer : तमिलनाडु