World Gk Quiz Part-103 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने फार्मूला वन (F1) रेस के ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स 2015 का ख़िताब किसने जीता है ?
(A) फेलिप मासा
(B) निको रोसबर्ग
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) सेबेस्टियन वेट्टल
      
Answer : लुईस हैमिल्टन
Question. 2 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने फीफा महिला विश्व कप 2015 जीता है| निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में गोल्डन ग्लोव अवार्ड जीता है?
(A) कार्ली लॉयड (यूएस)
(B) सेलिया सासिक(जर्मनी)
(C) अमांडिन हेनरी(फ्रांस)
(D) होप सोलो (यूएस)
      
Answer : होप सोलो (यूएस)
Question. 3 - लंदन विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक ताजा अध्ययन के अनुसार, इनमे से किस स्थान पर दुनिया की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है ?
(A) सहारा रेगिस्तान
(B) अंटार्कटिका
(C) थार रेगिस्तान
(D) ग्रीनलैंड
      
Answer : सहारा रेगिस्तान
Question. 4 - निम्न में से देश के किस राज्य की सरकार ने "जलयुक्त शिवार अभियान" लागु करने की घोषणा की है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम
      
Answer : राजस्थान
Question. 5 - हाल ही में प्रकाशित की गयी प्रशिद पुस्तक "37 ब्रिजेज" इनमे से किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) आमिर हुसैन
(B) मोह्हमद आसिफ
(C) मनीष पाण्डे
(D) अभिषेक राणा
      
Answer : आमिर हुसैन
Question. 6 - इनमे से कौनसी महिला भारतीय क्रिकेटर है जिसने हाल ही में अपने एकदिवसिय करियर में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) मिताली राज
(B) मनीषा तिवारी
(C) शुभांगी शर्मा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मिताली राज
Question. 7 - इनमे से किसने हाल ही में प्रमुख गुलाब निर्यातक करुतुरी ग्लोबल समूह के CEO और CFO के पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) सुभाष चन्द्र जैन
(B) मोहन दास शर्मा
(C) शिरीष जैन
(D) मनोज राठोर
      
Answer : शिरीष जैन
Question. 8 - सरकार के अनुसार, भारत में कितने राज्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को रोल आउट करने के लिए अभी भी और समय की आवश्यकता है?
(A) 11
(B) 8
(C) 7
(D) 5
      
Answer : 5
Question. 9 - हाल ही में जेरोम चार्ल्स वेइनट्राब (J निर्माता निर्माता erome Charles Weintraub) का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) समाजसेवी
(B) डॉक्टर
(C) कृषि सहायक
(D) निर्माता
      
Answer : निर्माता
Question. 10 - हाल ही में पांचवें युवा डेल्फिक खेलों की मेजबानी किसे सौंपी गई है ?
(A) गोवा
(B) बेंगलोर
(C) पणजी
(D) जयपुर
      
Answer : गोवा