World Gk Quiz Part-93 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में, कितने भारतीय कॉलेजों को यूजीसी(UGC) द्वारा विरासत का दर्जा प्राप्त हुआ है?
(A) 20
(B) 19
(C) 160
(D) 49
      
Answer : 19
Question. 2 - हाल ही में अब्दुल्ला हुसैन का हाल ही में निधन हो गया है , वह थे एक ?
(A) खिलाड़ी
(B) चिकित्सक
(C) उर्दू उपन्यासकार
(D) कलाकार
      
Answer : उर्दू उपन्यासकार
Question. 3 - हाल ही में रयान हेरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास की घोषणा की है , वे किस देश से सम्बंधित थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिणी अफ्रीका
(D) नेपाल
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 4 - हाल ही में प्रकाशित की गयी प्रशिद पुस्तक "37 ब्रिजेज" इनमे से किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) मोह्हमद आसिफ
(B) आमिर हुसैन
(C) अभिषेक राणा
(D) मनीष पाण्डे
      
Answer : आमिर हुसैन
Question. 5 - हाल ही में प्रशिद वय्क्तितव "डायना डगलस" का निधन हो गया है , वे प्रशिद थी एक ?
(A) चिकित्सक
(B) समाजसेवी
(C) अभिनेत्री
(D) राजनेतिक
      
Answer : अभिनेत्री
Question. 6 - इनमे से किस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में चार शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?
(A) यूनुस खान
(B) शेन वॉटसन
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) मिस्बाह उल हक
      
Answer : यूनुस खान
Question. 7 - हाल ही में, रतन टाटा ने निम्नलिखित में से किस कंपनी में एक अज्ञात निवेश किया है?
(A) भारती एयरटेल
(B) एम्पीयर
(C) टैक्सी फॉर श्योर
(D) फोक्स्कोन्न
      
Answer : एम्पीयर
Question. 8 - हाल ही में केंद्र सरकार के कहने पर कितने भारतीय राज्य वन अधिकार अधिनियम को लागू करेंगे ?
(A) 9
(B) 17
(C) 12
(D) 11
      
Answer : 9
Question. 9 - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजपथ, नई दिल्ली में कितने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाये गए ?
(A) 1
(B) 10
(C) 2
(D) 7
      
Answer : 10
Question. 10 - हाल ही में ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब किसने जीता है ?
(A) मिचेल जॉनसन
(B) स्टीवन सैफ
(C) निको रोसबर्ग
(D) बोल्डर बियर
      
Answer : निको रोसबर्ग