World Gk Quiz Part-89 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक के रूप में किसे चुना गया है ?
(A) मोहमद समीर
(B) जगमोहन यादव
(C) मुस्सरफ चौधरी
(D) अभिषेक चौधरी
      
Answer : जगमोहन यादव
Question. 2 - हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर हेतु विश्व बैंक के पेय जल परियोजना को मंजूरी दी है ?
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) बेंगलोर
(D) शिमला
      
Answer : शिमला
Question. 3 - इनमे से किस कंपनी ने हाल ही में "रतन टाटा" को एक विशेष सलाहकार के रूप में शामिल किया है ?
(A) अमेज़न
(B) जंगल वेंचर्स
(C) ज़िपडायल
(D) फ्लिप्कार्ट
      
Answer : जंगल वेंचर्स
Question. 4 - इनमे से किस कंपनी ने हाल ही में "रतन टाटा" को एक विशेष सलाहकार के रूप में शामिल किया है ?
(A) अमेज़न
(B) जंगल वेंचर्स
(C) ज़िपडायल
(D) फ्लिप्कार्ट
      
Answer : जंगल वेंचर्स
Question. 5 - इनमे से किस भारत-अमेरिकी अध्यापक को गणित और विज्ञान शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) संजय गुप्ता
(B) महेश चौहान
(C) शिवपाल सिंह
(D) दर्शन जैन
      
Answer : दर्शन जैन
Question. 6 - हाल ही में खनन सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अश्विनी ठाकुर
(B) बलविंदर कुमार
(C) अनिल शर्मा
(D) रजत कुमार
      
Answer : बलविंदर कुमार
Question. 7 - हाल ही में ऑयल इंडिया लिमिटेड के अंतरिम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये है ?
(A) अविनाश भारती
(B) अमित गुप्ता
(C) राजपाल सिंह
(D) यूपी सिंह
      
Answer : यूपी सिंह
Question. 8 - इनमे से किस भारतीय को समाचार चैनल टाइम्स नाओ (TIMES NOW) द्वारा आयोजित अरब भारतीय जार अवार्ड 2015 से सम्मानित किया गया है ?
(A) पी एन सी मेनन
(B) कोपल सिंह
(C) दुर्गेश कौशिक
(D) दीपक शरण
      
Answer : पी एन सी मेनन
Question. 9 - हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का सकल घरेलू उत्पाद पर पहुँच गया है ?
(A) 4 ट्रिलियन डॉलर
(B) 2 ट्रिलियन डॉलर
(C) 8ट्रिलियन डॉलर
(D) 3 ट्रिलियन डॉलर
      
Answer : 2 ट्रिलियन डॉलर
Question. 10 - हाल ही में केंद्र सरकार के कहने पर कितने भारतीय राज्य वन अधिकार अधिनियम को लागू करेंगे ?
(A) 9
(B) 12
(C) 11
(D) 17
      
Answer : 9