World Gk Quiz Part-87 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कर्नाटक उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हाल ही में इनमे से किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) मंदीप सोरान
(B) दीपक सिंह गोरा
(C) जयसिंह राव
(D) सुब्रो कमल मुखर्जी
      
Answer : सुब्रो कमल मुखर्जी
Question. 2 - हाल ही में "येवगेनी प्रिमाकोव" का निधन हो गया वे थे , एक ?
(A) पूर्व चीनी राष्ट्रपति
(B) नेपाल के राष्ट्रपति
(C) पूर्व रूसी प्रधानमंत्री
(D) अमेरीका लोकसभा अध्यक्ष
      
Answer : पूर्व रूसी प्रधानमंत्री
Question. 3 - इनमे से किसे पुणे में भारत के राष्ट्रपति द्वारा "पुण्यभूषण" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) अनील शर्मा
(B) प्रतापराव पवार
(C) सुनील मनोज
(D) रजत शर्मा
      
Answer : प्रतापराव पवार
Question. 4 - इनमे से किसे एसबीआई (SBI) की उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) मनीष वर्मा
(B) हरप्रीत सिंह
(C) अंशुला कांत
(D) अनीता चौधरी
      
Answer : अंशुला कांत
Question. 5 - BPI 2015 के अनुसार, इनमे से कौनसा विश्व का सबसे आकर्षक निवेश स्थान है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अमेरिका
(C) नेपाल
(D) भारत
      
Answer : भारत
Question. 6 - हाल ही में किस देश ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी दे दी है ??
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) सऊदी अरब
      
Answer : अमेरिका
Question. 7 - हाल ही में आईसीसी का वार्षिक सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(A) वेस्ट इंडीज
(B) चीन
(C) बारबाडोस
(D) सऊदी अरब
      
Answer : बारबाडोस
Question. 8 - हाल ही में भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के लिए किस देश के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) अमेरिका
(B) पाकिस्तान
(C) जापान
(D) अफ़ग़ानिस्तान
      
Answer : अमेरिका
Question. 9 - निम्नलिखित भारतीय पीएसयू बैंकों में से कौनसा बैंक है जिसके सबसे ज्यादा गलत ऋणराशी है ?
(A) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ़ बरोदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
      
Answer : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
Question. 10 - इनमे से हाल ही में किस देश ने एक संस्थापक सदस्य के रूप में चीन के नेतृत्व वाली एशियाई बुनियादी ढांचे के निवेश बैंक ( AIIB ) में शामिल होने का फैसला किया है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बुरेनिया
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया