Rajasthan Gk Sinchai Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सिंचाई प्रबंन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किसके सहयोग से की गई है-
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) स्वीडन
(D) जर्मनी
      
Answer : अमेरिका
Question. 2 - जीवनधारा योजना किससे संबंधित है-
(A) लघु सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण
(B) बी.पी.एल. परिवारों के लिए निःशुल्क बीमा
(C) ग्रामिण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने
(D) सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण
      
Answer : सिंचाई हेतु कुओं का निर्माण
Question. 3 - गंगनहर का उदगम स्थल है-
(A) हरिके बैराज
(B) नाँगल बाँध
(C) भाखड़ा बाँध
(D) सतलज नदी
      
Answer : सतलज नदी
Question. 4 - मेजा बांध किस नदी पर बना हुआ है-
(A) मेज नदी
(B) कोठारी नदी
(C) खारी नदी
(D) बेड़च नदी
      
Answer : कोठारी नदी
Question. 5 - मेजा बांध किस नदी पर बना हुआ है-
(A) मेज नदी
(B) कोठारी नदी
(C) खारी नदी
(D) बेड़च नदी
      
Answer : कोठारी नदी
Question. 6 - राजस्थान में सर्वाधिक बांध किस नदी पर बने हुए है-
(A) चम्बल
(B) काली सिंध
(C) बनास
(D) माही
      
Answer : चम्बल
Question. 7 - बीसलपुर बाँध किस नदी पर बना है-
(A) चम्बल
(B) बेड़च
(C) बनास
(D) कोठारी
      
Answer : बनास
Question. 8 - कड़ाना बाँध किस नदी पर बना है-
(A) पार्वती
(B) बेड़च
(C) माही
(D) सोम
      
Answer : माही
Question. 9 - भाखड़ा-नागल परियोजना किस नदी पर स्थित है-
(A) घग्घर
(B) रावी
(C) नर्मदा
(D) सतलज
      
Answer : सतलज
Question. 10 - राजस्थान में तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस क्षेत्र में होती है-
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) दक्षिणी-पूर्वी
      
Answer : दक्षिणी-पूर्वी
Question. 11 - राजस्थान में कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
(A) दक्षिणी पुर्वी क्षेत्र में
(B) दक्षिणी क्षेत्र में
(C) पुर्वी क्षेत्र में
(D) उत्तरी क्षेत्र में
      
Answer : पुर्वी क्षेत्र में
Question. 12 - गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज स्थित है-
(A) लोहगढ़ दुर्ग
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(D) चितौड़गढ़ दुर्ग
      
Answer : चितौड़गढ़ दुर्ग
Question. 13 - उत्तर प्रदेश में ताज हवाई अड्डा कहॉं पर बनाया जा रहा हैं ?
(A) वाराणसी
(B) गौत्तमबुद्ध नगर
(C) इलाहाबाद
(D) आगरा
      
Answer : गौत्तमबुद्ध नगर
Question. 14 - निम्नलिखित में सर्वाधिक साक्षरता दर पाई जाती है ?
(A) मणिपुर में
(B) सिक्किम में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) मेघालय में
      
Answer : सिक्किम में
Question. 15 - निम्नलिखित में सर्वाधिक साक्षरता दर पाई जाती है ?
(A) मणिपुर में
(B) सिक्किम में
(C) उत्तराखण्ड में
(D) मेघालय में
      
Answer : सिक्किम में
Question. 16 - निम्नलिखित में सबसे पूर्व में स्थित शहर है ?
(A) . लखनऊ
(B) जबलपुर
(C) हैदराबाद
(D) बंगलौर
      
Answer : . लखनऊ
Question. 17 - निम्नलिखित स्टेशनों में न्यूनतम औसत वार्षिक वर्ष वाला स्टेशन है :
(A) भोपाल
(B) हैदराबाद
(C) लखनऊ
(D) रायपुर
      
Answer : हैदराबाद
Question. 18 - निम्नलिखित नदी घाटियों में किस नदी का अपवाह क्षेत्र सबसे बड़ा है ?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) कावेरी
      
Answer : कृष्णा
Question. 19 - भारत ने 1982 में रामसर समझौता पर हस्ताक्षर किये। रामसर समझौता का सम्बंध है ?
(A) नम भूमि संरक्षण से
(B) झील संरक्षण से
(C) नदी संरक्षण से
(D) . उपर्युक्त सभी से
      
Answer : नम भूमि संरक्षण से
Question. 20 - कडाणा बाँध किस जिले में है
(A) राजस्थान मे नही है
(B) बाँसवाडा
(C) उदयपुर
(D) डूँगरपुर
      
Answer : राजस्थान मे नही है
Question. 21 - माही बजाज सागर परियोजना की स्थापित विधुत क्षमता कितनी है
(A) 100 मेगावाट
(B) 102 मेगावाट
(C) 140 मेगावाट
(D) 200 मेगावाट
      
Answer : 140 मेगावाट
Question. 22 - बीसपुर बाँध का किस नदी पर बना हुआ है
(A) बनास
(B) बेड़च
(C) पार्वती
(D) सोम
      
Answer : बनास
Question. 23 - इंदिरा गाँधी नहर परियोजना (IGnp) की कुल कितना लिफट नहरे है
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
      
Answer : 7
Question. 24 - इंदिरा गाँधी नहर मण्डल का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(A) जयपुर
(B) बाँसवाडा
(C) उदयपुर
(D) डूँगरपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 25 - सेम क्या है
(A) खेतो में जलमग्न से उत्पनत्र समस्या
(B) मृदा वर्ग्ा
(C) रासायनिक उर्वक
(D) कर्षि
      
Answer : खेतो में जलमग्न से उत्पनत्र समस्या
Question. 26 - नर्मदा नहर का जल राजस्थान में किस तिथि को प्रवेश कराया गया
(A) 27 मार्च 2008
(B) 28 मार्च 2008
(C) 29 मार्च 2008
(D) 30 मार्च 2008
      
Answer : 27 मार्च 2008
Question. 27 - 31 मार्च, 2016 तक राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गो की संख्या हके गर्इ थी ?
(A) 35
(B) 35
(C) 39
(D) 42
      
Answer : 39
Question. 28 - ग्रामीण गौरण पथ योजना कब प्रारम्भ की गर्इ ?
(A) 2012-13
(B) 2013-14
(C) 2014-15
(D) 2015-16
      
Answer : 2014-15