World Gk Quiz Part-82 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस Search Engine ने मैप्स सेवा को बंद कर दिया है ?
(A) इनमे से कोई नही
(B) Google
(C) Yahoo
(D) Bing
      
Answer : Yahoo
Question. 2 - फ्रेंच ओपन 2015 का एकल ख़िताब किसने जीता है?
(A) मारिया शारापोवा
(B) सेरेना विलियम्स
(C) मोनिबा गोएले
(D) उपरोक्त में से कोई नही
      
Answer : सेरेना विलियम्स
Question. 3 - UEFA चैंपियन लीग 2015 के विजेता कौन है ?
(A) इवान रकिटिक
(B) जुवेंटस
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बार्सिलोना
      
Answer : बार्सिलोना
Question. 4 - अदानी पॉवर लिमिटेड ने बांग्लादेश में बिजली संयत्र स्थापित करने के लिए किस संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
(A) टाटा ग्रुप
(B) मोनो ग्रुप
(C) रिलायंस पॉवर लिमिटेड
(D) जिंदल पॉवर लिमिटेड
      
Answer : रिलायंस पॉवर लिमिटेड
Question. 5 - भारत ने खसरा- रूबेला के टीके के विकास के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) नीदरलैंड
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) इंग्लैंड
      
Answer : नीदरलैंड
Question. 6 - हाल ही में नये केंद्रीय सतर्कता आयुक्त(CVC) के रूप में किसे नियुक्य किया गया है ?
(A) राजपाल सिंह
(B) . के. वी. चौधरी
(C) विजय शर्मा
(D) महेश रावत
      
Answer : . के. वी. चौधरी
Question. 7 - देश में प्रथम "ऑयल स्पिल रिसपौंस सेंटर (Oil Spiles Response Center)" का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटका
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 8 - : इनमे से किसे एनएसजी (NCG) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
(A) सुमिता राव
(B) कैलाश सिंह
(C) आर.सी. तायल
(D) महेंद्र रणवीर
      
Answer : आर.सी. तायल
Question. 9 - भारतीय रेलवे ने अनुसंधान और विकास कार्य के लिए किस शिक्षण संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
(A) आईआईटी, बीएचयू(BHU)
(B) आईआईटी, बेंगलोर
(C) आईआईटी, दिल्ली
(D) आईआईटी, कानपुर
      
Answer : आईआईटी, बीएचयू(BHU)
Question. 10 - इनमे से किसे IIFA 2015 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार द्वारा समानित किया गया
(A) मर्दानी
(B) हैदर
(C) क्वीन
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : क्वीन