World Gk Quiz Part-80 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय नेताओं के बीच किसे 2015 वर्ष के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है ?
(A) डॉ मनमोहन सिंह
(B) पी चिदंबरम
(C) लाल कृष्ण आडवाणी
(D) अटल बिहारी वाजपेयी
      
Answer : अटल बिहारी वाजपेयी
Question. 2 - नवनिर्माण दीक्षा कार्यक्रम किस भारतीय राज्य के साथ जुडा हुआ है ?
(A) तेलंगाना
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) आंध्र प्रदेश
      
Answer : आंध्र प्रदेश
Question. 3 - इनमे से किसे "एनएचपीसी लिमिटेड" के वित्त निदेशक नियुक्त किया गया है ?
(A) राजन सिंह
(B) जयंत कुमार
(C) पंकज बोरानिया
(D) मोहन राज
      
Answer : जयंत कुमार
Question. 4 - हाल ही में किस भारतीय तीरंदाज ने तीरंदाजी विश्व कप में कांस्य पदक जीता ?
(A) इनमे से कोई नही
(B) दीपिका कुमारी
(C) सतबीर कौर
(D) डोला बेनर्जी
      
Answer : दीपिका कुमारी
Question. 5 - भारत के किस शहर में हाल ही में मेट्रो सुविधा शुरू हुई है |
(A) अलाहाबाद
(B) बैंगलोर
(C) अहमदाबाद
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 6 - हाल ही में इरविन रोज का निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध थे एक ?
(A) चिकित्सक
(B) जीव रसायनज्ञानी
(C) कमेंटेटर
(D) खिलाडी
      
Answer : जीव रसायनज्ञानी
Question. 7 - विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक ( वीएसएससी ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) एस सोमनाथ
(B) के सिवान
(C) पी कुन्ही करिशन
(D) एस चौधरी
      
Answer : के सिवान
Question. 8 - मध्य पूर्व रेस्पिरेटरी सिंड्रोम निम्न में किस के कारण होता है ?
(A) कोरोना वायरस
(B) शैवाल
(C) जीवाणु
(D) कवक
      
Answer : कोरोना वायरस
Question. 9 - हाल ही में किसने वायु सेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभाला है ?
(A) मार्शल एस चौधरी
(B) मार्शल प्रकाश नाथ
(C) मार्शल महेंद्र सिंह
(D) मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ
      
Answer : मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ
Question. 10 - निम्नलिखित में से किसे फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है ?
(A) कार्लो अन्सल्लोत
(B) पेप गार्डियोला
(C) सेप ब्लैटर
(D) राफा बेनिटेज़
      
Answer : राफा बेनिटेज़