World Gk Quiz Part-79 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही में हुई यूरोपा लीग फुटबॉल का खिताब किसने जीता जीता
(A) एफसी
(B) वीएफसी
(C) इनमे से कोई नही
(D) केएफसी
      
Answer : एफसी
Question. 2 - किस फिल्म निर्माता-निर्देशक को "लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" हेतु चयनित किया गया है ?
(A) सुभाष घई आईफा
(B) फारूक अंसारी
(C) मनोज शर्मा
(D) जुनैद खान
      
Answer : सुभाष घई आईफा
Question. 3 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पत्रकारों के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसका उदेश्य है ?
(A) पत्रकारों की देखरेख से
(B) पत्रकारों की सुरक्षा से
(C) उपरोक्त सभी
(D) पत्रकारों के विचारों के से
      
Answer : पत्रकारों की सुरक्षा से
Question. 4 - Swachhta Saptapadi योजना किस भारतीय राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) जम्मू & कश्मीर
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 5 - किस सुपर कम्प्यूटरों से मौसम की भविष्यवाणी करने से संबंधित अनुसंधान और विकास के संचालन में मौसम विज्ञानी मदद मिलेगी ?
(A) उपरोक्त सभी से
(B) परम 10000
(C) आर्यवर्ता
(D) भास्कर
      
Answer : भास्कर
Question. 6 - इनमे से किस बीसीसीआई के नव नियुक्त सलाहकार पैनल में किस भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं किया गया है ?
(A) राहुल द्रविड़
(B) वीवीएस लक्ष्मण
(C) सचिन तेंडुलकर
(D) सौरव गांगुली
      
Answer : राहुल द्रविड़
Question. 7 - हाल ही में भारत में किस राज्य ने 2015-16 को विकास के वर्ष के रूप में निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
      
Answer : पंजाब
Question. 8 - 2015 एफए कप आर्सेनल की कौनसी .... जीत है,एफए कप टूर्नामेंट की संख्या के मामले में यह अब तक कितने जीते है ?
(A) तीसरी
(B) आठवी
(C) दसवी
(D) बारहवी
      
Answer : बारहवी
Question. 9 - इनमे से MERS का अर्थ क्या है ?
(A) मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(B) मेजर एग्जॉस्टइव रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(C) माइल्ड एक्सरसाइज रिलेटेड रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम
Question. 10 - हाल ही में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक ( वीएसएससी ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) एस चौधरी को
(B) राजपाल सिंह को
(C) एस सोमनाथ को
(D) के सिवान को
      
Answer : के सिवान को