World Gk Quiz Part-78 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमें से किसे टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया ?
(A) अलबी मोर्केल
(B) ब्रैड हॉग
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) ड्वेन ब्रावो
      
Answer : ड्वेन ब्रावो
Question. 2 - इनमे से किसे "सिएट इंडियन प्लेयर ऑफ द ईयर" चुना गया
(A) वीरेंदर सहवाग
(B) मुरली विजय
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) अजिंक्य रहाने
      
Answer : अजिंक्य रहाने
Question. 3 - इनमे से किसे "सिएट डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर" पुरस्कार से समानित किया गया ?
(A) आशीष नेहरा
(B) युज्वेंद्र चहल
(C) विनय कुमार
(D) हरभजन सिंह
      
Answer : विनय कुमार
Question. 4 - साइबर सुरक्षा समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक वैश्विक हब के रूप में भारत का निर्माण करने के लिए साइबर सुरक्षा टास्क फोर्स हाल ही में भारत मेंकिसके द्वारा स्थापित किया गया ह&#
(A) डीडी
(B) नैस्कॉम
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : नैस्कॉम
Question. 5 - किस भारतीय राज्य ने शेष क्षेत्रों से AFSPA को वापस लेने का फैसला किया है,जो अभी लागू किया गया था ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
      
Answer : त्रिपुरा
Question. 6 - कला सागर सीमा हाट भारत और किस अन्य देश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आयोजित किया गया है ?
(A) भूटान
(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
      
Answer : बांग्लादेश
Question. 7 - संसद रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की गयी ?
(A) 2009 में
(B) 2000 में
(C) 2014 में
(D) 2005 में
      
Answer : 2009 में
Question. 8 - इनमे से फीफा के अध्यक्ष के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अली बिन अल हुसैन
(B) सेप ब्लैटर
(C) जोआओ हवेलन्गे
(D) निशाम जॉय
      
Answer : सेप ब्लैटर
Question. 9 - सेप ब्लैटर को फीफा अध्यक्ष के रुप मे कितनी बार चुना गया है ?
(A) चार बार
(B) तीन बार
(C) पांच बार
(D) छ बार
      
Answer : पांच बार
Question. 10 - संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा आतंकवाद के राज्य प्रायोजकों की सूची से हाल ही में कौनसा देश शामिल किया गया है ?:
(A) वेनेजुएला
(B) कोलम्बिया
(C) मेक्सिको
(D) क्यूबा
      
Answer : क्यूबा