World Gk Quiz Part-73 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न दूरसंचार दिग्गज कंपनियों में से किस कम्पनी ने रिलायंस Jio के साथ 4 जी उपकरणों के लिए टाई अप किया है?
(A) जेडटीई
(B) सैमसंग
(C) नोकिया
(D) हुआवेई
      
Answer : हुआवेई
Question. 2 - प्रधानमंत्री द्वारा चीनी पर्यटकों के लिए ई-वीज़ा सुविधा की घोषणा कब की गयी ?
(A) 17 मई 2015
(B) 10 मई 2015
(C) 15 जून 2015
(D) 15 मई 2015
      
Answer : 15 मई 2015
Question. 3 - जीपीएस फर्म सुसंगत नेविगेशन किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) जिओनी
(B) लेनोवो
(C) एप्पल इंक
(D) नोकिया
      
Answer : एप्पल इंक
Question. 4 - हाल ही में,भारत के किस राज्य ने प्रधानमंत्री जनवरी धन योजना में 100 प्रतिशत हासिल किया है ?
(A) बिहार
(B) हरियाणा
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
      
Answer : मेघालय
Question. 5 - हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व "मृणाल दत्ता चौधरी" का हाल ही में निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) अर्थशास्त्री
(B) बैंकर
(C) नेता
(D) कोम्मेंतेटर
      
Answer : अर्थशास्त्री
Question. 6 - प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार के हिस्से के रूप में सम्मानित पुरस्कार राशि क्या है?
(A) 1000 पाउंड
(B) 100,000 पाउंड
(C) 90,000 पाउंड
(D) 60,000 पाउंड
      
Answer : 60,000 पाउंड
Question. 7 - पंद्रह परिचालन उड़ानों के लिए ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) कार्यक्रम को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौनसी समय अवधि का फैसला किया है ?
(A) 2015-2020
(B) 2015-2017
(C) 2027-2023
(D) 2017-2020
      
Answer : 2017-2020
Question. 8 - निम्नलिखित देशों में से कौन सा पर्यावरणीय लोकतंत्र सूचकांक में पहले स्थान पर रहा ?
(A) कुवेत
(B) कोलम्बिया
(C) लिथुआनिया
(D) जर्मनी
      
Answer : लिथुआनिया
Question. 9 - दुनिया का पहला जनमत संग्रह एक ही लिंग के विवाह पर कहां आयोजित किया गया ?
(A) भारत
(B) आयरलैंड
(C) यु एस ऐ
(D) स्कॉटलैंड
      
Answer : आयरलैंड
Question. 10 - हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने विदेशों में लेनदेन के लिए किस डिजिटल भुगतान कंपनी के साथ समझौता हुआ ?
(A) Amazon
(B) Snapdeal
(C) Flipcart
(D) Pepal
      
Answer : Pepal