World Gk Quiz Part-70 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ब्रह्मोस मिसाइल की भूमि-से-भूमि विन्यास की सीमा कितनी है ?
(A) 450 किमी
(B) 280 किमी
(C) 290 किमी
(D) 140 किमी
      
Answer : 290 किमी
Question. 2 - ईबोला वायरस की इंक्यूबेशन पिरीयड (incubation period) का समय कितना है ?
(A) 14 दिन
(B) 28 दिन
(C) 7 दिन
(D) 21 दिन
      
Answer : 21 दिन
Question. 3 - लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) के. बाबू
(B) एस जॉनसन
(C) के.सी. वेणुगोपाल
(D) के. वी. थॉमस
      
Answer : के. वी. थॉमस
Question. 4 - भारत ने ब्रिक्स ( BRICS) बैंक पहले प्रमुख के रूप में किसे नामित किया है?
(A) राजीव महर्षि
(B) के.वी. कामत
(C) पी जे नायक
(D) गोपल्क्रिशन
      
Answer : के.वी. कामत
Question. 5 - हाल ही में ब्रिक्स के नव विकास बैंक के पहले अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) विराट सिंह
(B) एम् माल्या
(C) केवी कामत
(D) एस चटर्जी
      
Answer : केवी कामत
Question. 6 - गूगल एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के अगले उन्नयन का नाम क्या है ?
(A) एंड्रॉयडM
(B) एंड्रॉयड K
(C) एंड्रॉयड Y
(D) एंड्रॉयड A
      
Answer : एंड्रॉयडM
Question. 7 - किस भारतीय राज्य सरकार ने अपनी राजधानी शहर में अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर का निर्माण करने के लिए गूगल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटका
      
Answer : तेलंगाना
Question. 8 - हाल ही में जापान की कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प (Softbank Corp) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये है ?
(A) अभिशाप होस्सैन
(B) निकेश अरोड़ा
(C) दीपक वाजपेयी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : निकेश अरोड़ा
Question. 9 - भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) ब्रेंदों फेनिल
(B) एलन जॉन्सन
(C) ग्रीम स्मिथ
(D) मित्चेल जॉनसन
      
Answer : एलन जॉन्सन
Question. 10 - भारत का कौनसा राज्य किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बन गया है ?
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटका
(C) उत्तर परदेश
(D) पंजाब
      
Answer : पंजाब