World Gk Quiz Part-69 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हाल ही मैं नासा ने किस इलेक्ट्रिक विमान के प्रोटोटाइप का सफल परीक्षण किया है ?
(A) इनमे से कोई नही
(B) जीएल-11
(C) जीएल-10
(D) जीएल-09
      
Answer : जीएल-10
Question. 2 - हाल ही में प्रसिद वय्तित्व "सलिल डे" का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) खिलाडी
(B) डॉक्टर
(C) इंजिनियर
(D) खेल पत्रकार
      
Answer : खेल पत्रकार
Question. 3 - हाल ही में किस देश ने भारतीय विरासत केंद्र संग्राहलय खोला है ?
(A) सिंगापोर
(B) इंग्लैंड
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
      
Answer : सिंगापोर
Question. 4 - 8 मई किस रूप में मनाया गया है ?
(A) एड्स जागरूकता दिवस
(B) विश्व रेड क्रॉस दिवस
(C) क्षय रोग दिवस
(D) केंसर दिवस
      
Answer : विश्व रेड क्रॉस दिवस
Question. 5 - अचल कुमार ज्योति को हाल ही में किस नए रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) मुख्य सूचना आयुक्त
(B) मुख्य न्यायादिश
(C) चुनाव आयुक्त
(D) जिला कलेक्टर
      
Answer : चुनाव आयुक्त
Question. 6 - इनमे से गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गये है ?
(A) भावेश पटेल
(B) आचल कुमार
(C) प्रताप सिंह
(D) शुशील सिंधे
      
Answer : आचल कुमार
Question. 7 - पिंग पे सेवा" का भुगतान हाल ही में किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) एचडीएफसी
(B) ऐक्सिस बैंक
(C) बरोदा बैंक
(D) केनरा बेंक
      
Answer : ऐक्सिस बैंक
Question. 8 - विजय दिवस(Victory Day) किस देश की एक महत्वपूर्ण धर्मनिरपेक्ष छुट्टी है ?
(A) पाकिस्तान
(B) इंग्लैंड
(C) चीन
(D) रूस
      
Answer : रूस
Question. 9 - मात्र दिवस (Mothers Day) कब मनाया जाता है ?
(A) 02 अप्रैल
(B) 10 अप्रैल
(C) 15 मई
(D) 10 मई
      
Answer : 10 मई
Question. 10 - मैड्रिड मास्टर्स ओपन टूर्नामेंट (Medrid Masters Open Tournament) की शुरुआत किस वर्ष में हुई ?
(A) 1934
(B) 1990
(C) 1934
(D) 2014
      
Answer : 1990