World Gk Quiz Part-66 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय बैंकों में से किस बैंक ने एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार 2015 जीता है ?
(A) भारतीय महिला बैंक
(B) सबी
(C) नाबार्ड
(D) मुद्रा बैंक
      
Answer : भारतीय महिला बैंक
Question. 2 - बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2015 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ?
(A) महेश त्रिपति
(B) जिमी कोने
(C) लिन दान
(D) कोल ज़ेवियर
      
Answer : लिन दान
Question. 3 - उपरोक्त से कौनसा भूकंप का कारण नहीं है ?
(A) सतह के निचे प्लेट स्लाइड
(B) सुनामी
(C) वोल्केनो विस्फोट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सुनामी
Question. 4 - हाल ही मैं पाकिस्तान के "नवाबजादा तलाल अकबर बुगती" का निधन हो गया है , वे थे एक ?
(A) लेखक
(B) गायक
(C) राजनीतिज्ञ
(D) कमेंटेटर
      
Answer : राजनीतिज्ञ
Question. 5 - इनमे से एशिया क्षेत्र से 2015 का राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार किसने जीता ?
(A) सुशिल अय्यर
(B) महाराव जोया
(C) भोला पातक
(D) सिद्धार्थ गिगू
      
Answer : सिद्धार्थ गिगू
Question. 6 - एंड्रयू लेस्नी का जन्म कहा हुआ था ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) आयरलैंड
(D) पाकिस्तान
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 7 - महाराष्ट्र ने किस देश के साथ अपने स्मार्ट शहरों परियोजना के लिए सहयोग किया है ?
(A) इराक
(B) सऊदी अरब
(C) जापान
(D) इजराइल
      
Answer : इजराइल
Question. 8 - इनमे से किसने सूडान के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है?
(A) महेला बरना
(B) मोहम्मद ज़ाहिर
(C) ओमर अल बशी
(D) वैसे गन
      
Answer : ओमर अल बशी
Question. 9 - विश्व नृत्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 29 अप्रैल
(B) 11 मई
(C) 29 मार्च
(D) 12 अप्रैल
      
Answer : 29 अप्रैल
Question. 10 - किस देश ने विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप 2015 जीता है ?
(A) इंग्लैंड
(B) जापान
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) चीन
      
Answer : चीन