World Gk Quiz Part-64 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विराट कोहली ने 90 करोड़ रुपयों के निवेश के साथ जिम की श्रृंखला खोलने की घोषणा की जिसका नाम क्या है ?
(A) जीम यंग पॉवर
(B) जीम चेइएस
(C) जिम चिजल ब्रांड
(D) यंग बॉडी जीम
      
Answer : जिम चिजल ब्रांड
Question. 2 - संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार ई-कचरे पीढ़ी में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
(A) पहला
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पांचवा
      
Answer : पांचवा
Question. 3 - हाल ही मैं रेलवे बोर्ड के लिए रेल सुरक्षा बल के महानिदेशक कौन नियुक्त किये गये है ?
(A) डॉ मायिलसामी अन्नादुर
(B) महेश बहादुर
(C) राजीव रंजन वर्मा
(D) कमल सरज
      
Answer : राजीव रंजन वर्मा
Question. 4 - हाल ही मैं लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार से कौनसे क्षेत्र को सम्मानित किया गया है
(A) आईटी विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बिजली विभाग
      
Answer : आईटी विभाग
Question. 5 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किशोर की उम्र18 से कम करके कितने साल के लिए जघन्य अपराध के लिए मंजूरी दी है ?
(A) 14
(B) 17
(C) 11
(D) 16
      
Answer : 16
Question. 6 - कौनसे मंत्रालय को ISO 9001:2008 प्राप्त हुआ है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
      
Answer : सूचना और प्रसारण मंत्रालय
Question. 7 - चंद्रशेखर की समाधि का नया नाम क्या रखा गया ?
(A) खलनायक स्थल
(B) जोसेफ स्थल
(C) जननायक स्थल
(D) सितार स्थल
      
Answer : जननायक स्थल
Question. 8 - वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट (World Happines Report) 2015 के दौरान भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) 122 वा स्थान
(B) 117 वा स्थान
(C) 132 वा स्थान
(D) 122 वा स्थान
      
Answer : 117 वा स्थान
Question. 9 - काल्बुको (Calbuco) ज्वालामुखी हाल ही में किस देश में उभरा है ?
(A) जापान
(B) कुवैत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चिली
      
Answer : चिली
Question. 10 - "वरुण " नौसैनिक अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) इराक
      
Answer : फ्रांस