World Gk Quiz Part-60 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ओपन सरकार सूचकांक किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी किया जाता है ?
(A) विश्व न्याय परियोजना
(B) हरित शांति
(C) आईएमएफ
(D) विश्व बैंक
      
Answer : विश्व न्याय परियोजना
Question. 2 - किस राज्य सरकार ने " ई - विधान मोबाइल एप्लिकेशन" का शुभारंभ किया है ?
(A) नई दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
      
Answer : हिमाचल प्रदेश
Question. 3 - हॉकी इंडिया 2015 में मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है
(A) गिर्राज सिंह
(B) बलबीर सिंह सीनियर
(C) जीशान अली
(D) गुरुमैल सिंह
      
Answer : बलबीर सिंह सीनियर
Question. 4 - भारत के पहले साइबर सुरक्षा प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) पंकज सिंह
(B) गुलशन राय
(C) अशोक चंदाला
(D) अजीत दोवल
      
Answer : गुलशन राय
Question. 5 - 2015 ग्लोबल लचीलापन(Resilience) सूचकांक में भारत कौनसे स्थान पर है ?
(A) 187
(B) 89
(C) 199
(D) 65
      
Answer : 199
Question. 6 - कहाँ 2016 ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) जापान
(D) इराक
      
Answer : ब्राजील
Question. 7 - अध्यादेश का एलान संविधान के किस अनुच्छेद के तहत दिया जाता है ?
(A) 342
(B) 123
(C) 145
(D) 176
      
Answer : 123
Question. 8 - मिजोरम का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है
(A) के.एम.मुन्शी
(B) के.एन.त्रिपाटी
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) किरण बेदी
      
Answer : के.एन.त्रिपाटी
Question. 9 - आईपीएल 8 के संविधान समीक्षा समिति के अध्यक्ष किसे चुना गया
(A) जगमोहन डालमिया
(B) राजीव शुक्ला
(C) वीरेंदर सहवाग
(D) एन श्रीनिवाशन
      
Answer : जगमोहन डालमिया
Question. 10 - आईपीएल 8 के मीडिया समिति के अध्यक्ष किसे चुना गया ?
(A) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(B) राजीव शुक्ला
(C) बिस्वरूप डे
(D) अनुराग ठाकुर
      
Answer : बिस्वरूप डे