World Gk Quiz Part-58 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अखिल शर्मा को किस पुस्तक के लिए फोलियो पुरस्कार 2015 मिला है ?
(A) पारिवारिक जीवन
(B) भितिकी के गुणधर्म
(C) व्हाइट टाइगर
(D) हाफ गर्लफ्रेंड
      
Answer : पारिवारिक जीवन
Question. 2 - किस कंपनी ने 6 फ्लेम पुरस्कार 2015 में गोल्ड अवार्ड जीता है ?
(A) उषा इंटरनेशनल लिमिटेड
(B) ओएनजीसी
(C) एनटीपीसी
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज
      
Answer : उषा इंटरनेशनल लिमिटेड
Question. 3 - प्रगति प्लेटफार्म किसके प्रयोजन के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) कोयला नीलामी
(B) स्पेक्ट्रम की नीलामी
(C) पेंशन सुधार
(D) आम आदमी की शिकायतों का निवारण
      
Answer : आम आदमी की शिकायतों का निवारण
Question. 4 - जीएसटी पर अधिकार प्राप्त समिति राज्य के वित्त मंत्रियों के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) रामगोपाल यादव
(B) के. चंद्रशेखर
(C) एम रवि
(D) के. एम मणि
      
Answer : के. एम मणि
Question. 5 - भारत के पहले ध्रुवीय दूर वाहन को किस जगह पर संचालित किया गया है ?
(A) आइसलैंड
(B) कनाडा
(C) आर्कटिक महासागर
(D) उत्तरी अंटार्कटिका
      
Answer : उत्तरी अंटार्कटिका
Question. 6 - वेब रत्न पुरस्कार के हाल ही में आयोजित तीसरे संस्करण में,प्रौद्योगिकी के अभिनव प्रयोग के लिए प्लेटिनम अवार्ड किसने जीता है ?
(A) भारत का अन्तराष्ट्रीय पोर्टल
(B) MKisan- भारत सरकार का पोर्टल
(C) पासपोर्ट सेवा परियोजना
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : MKisan- भारत सरकार का पोर्टल
Question. 7 - इंडिया बुक रिकॉर्ड्स में युवा तीरंदाज मे किसका नाम दर्ज किया गया है ?
(A) पूजा कुमारी
(B) शिवानी गर्ग
(C) डॉली शिवानी चेरुकुरी
(D) प्रतिमा सिंह
      
Answer : डॉली शिवानी चेरुकुरी
Question. 8 - 2015 मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किसे सूचीबद्ध किया गया है ?
(A) झुम्पा लाहिड़ी
(B) अमिताभ घोष
(C) अखिल शर्मा
(D) अरविंद अदिगा
      
Answer : अमिताभ घोष
Question. 9 - राष्ट्रीय प्रदीप कवि सम्मान किसने जीता है ?
(A) जावेद अख्तर
(B) गोपाल दास नीरज
(C) कुमार बिस्वास
(D) गुलजार सिंह
      
Answer : गोपाल दास नीरज
Question. 10 - वेबसाइट ट्विटर (Webiste Twitter) के सीईओ कौन है ?
(A) जैक डोरसे
(B) डिक कोस्टोलो
(C) नूह ग्लास
(D) बिज़ स्टोन
      
Answer : डिक कोस्टोलो