World Gk Quiz Part-45 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अभ्रक के उत्पादन में अग्रणी देश कौनसा हैं ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) चीन
      
Answer : भारत
Question. 2 - क्रिकेट मैदान में पिच की लंबाई कितनी होती हैं ?
(A) 23 यार्ड्स
(B) 24 यार्ड्स
(C) 22 यार्ड्स
(D) 21 यार्ड्स
      
Answer : 22 यार्ड्स
Question. 3 - भारत ने पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कहां खेला था ?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) दक्षिणी अफ्रीका में
(D) न्यूजीलैंड में
      
Answer : ब्रिटेन में
Question. 4 - जैमेका की राजधानी क्या हैं ?
(A) हेमिल्टन
(B) किंगस्टन
(C) केस्ट्रिस
(D) पोर्ट ऑफ स्पेन
      
Answer : केस्ट्रिस
Question. 5 - इनमें से किसका मालिकाना हक आदित्य बिरला समूह के पास नहीं
(A) आइडिया
(B) ग्रैसिम
(C) हिडाल्को
(D) . टेटली
      
Answer : . टेटली
Question. 6 - अप्रैल 2009 में भारत ने किस देश को हराकर 13 वर्ष बाद सुल्तान अजलन शाह कप जीता था ?
(A) मलेशिया
(B) पाकिस्तान
(C) न्यूजीलैंड
(D) द. कोरिया
      
Answer : मलेशिया
Question. 7 - किस देश में एडिलेड चिड़ियाघर स्थित हैं ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) साइप्रस
(D) पुर्तगाल
      
Answer : ऑस्ट्रेलिया
Question. 8 - राष्‍ट्रीय एकता परिषद का दोबारा गठन कब किया गया था ?
(A) 28 अक्‍तूबर 2011 को
(B) 28 अक्‍तूबर 2013 को
(C) 28 अक्‍तूबर 2010 को
(D) 28 अक्‍तूबर 2012 को
      
Answer : 28 अक्‍तूबर 2013 को
Question. 9 - भारत में आदिवासी अतिथियों के सम्मान में स्वागत समारोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी ?
(A) वर्ष 1951
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1952
      
Answer : वर्ष 1952
Question. 10 - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का शुभारंभ कब किया गया था ?
(A) फरवरी 2011 में
(B) जनवरी 2012 में
(C) जनवरी 2010 में
(D) फरवरी 2013 में
      
Answer : फरवरी 2013 में
Question. 11 - भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है?
(A) मुम्बई
(B) कोच्चि
(C) कोलकाता
(D) विशाखापट्टनम
      
Answer : मुम्बई
Question. 12 - दलाल स्ट्रीट कहाँ स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) न्यूयार्क
(C) मुम्बई
(D) लंदन
      
Answer : मुम्बई
Question. 13 - संयुक्त राष्ट्र संघ का अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहा पर हैं ?
(A) वाशिंगटन
(B) .न्यूयॉर्क
(C) हेग
(D) लंदन
      
Answer : हेग
Question. 14 - संयुक्त राष्ट्र अथवा यूनाइटेड नेशन का नाम किस देश के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जर्मनी
(C) अमरीका
(D) ब्रिटेन
      
Answer : अमरीका
Question. 15 - विनियमन के 5/20 नियम भारत में किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(A) .बस
(B) कोस्टल शिपिंग
(C) एविएशन सेक्टर
(D) प्राइवेट बस
      
Answer : एविएशन सेक्टर
Question. 16 - किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवन प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानव रहित हवाई वाहन का उपयोग करना शुरू कर दिया है?
(A) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
(B) रणथंभौर टाइगर रिजर्व
(C) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
(D) पेरियार टाइगर रिजर्व
      
Answer : बांदीपुर टाइगर रिजर्व
Question. 17 - गार्जियन समाचार पत्र के एडिटर-इन -चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) सामन्था राइस
(B) जोया विंसेंट
(C) चेरिल कोल
(D) कैथरीन विनेर
      
Answer : कैथरीन विनेर
Question. 18 - नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत विश्व में इस्पात उत्पादन मे किस स्थान पर है ?
(A) 9
(B) 6
(C) 5
(D) 3
      
Answer : 3
Question. 19 - विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 12 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) मार्च 11
(D) 18 मार्च
      
Answer : 22 मार्च
Question. 20 - किस राज्य ने राज्य पक्षी के रूप में घरेलू गौरैया की घोषणा की है
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) राजस्थान
      
Answer : दिल्ली