World Gk Quiz Part-42 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत में जामा मस्जिद कहा स्थित हैं
(A) हैदराबाद में
(B) कोलकाता में
(C) दिल्ली में
(D) इलाहाबाद में
      
Answer : दिल्ली में
Question. 2 - भारत की सबसे बड़ी झील कौनसी हैं
(A) साम्भर झील
(B) वुलर झील
(C) चिल्का झील
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : चिल्का झील
Question. 3 - भारत की सबसे ऊंची मीनार किस शहर में स्थित हैं
(A) हैदराबाद
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) भोपाल
      
Answer : दिल्ली
Question. 4 - किस राज्य की प्रमुख लोक कला साथिया हैं
(A) उत्तराखंड
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) जम्मू-कश्मीर
      
Answer : गुजरात
Question. 5 - देश के किस राज्य की लोक कला रगोली हैं
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
      
Answer : महाराष्ट्र
Question. 6 - कथकली नृत्य शैली का सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान भारतपुझा कहा स्थित हैं
(A) कलामंडलम् केरल
(B) बेंगलुरू कर्नाटक
(C) मुम्बई महराष्ट्र
(D) हैदराबाद आंध्रप्रदेश
      
Answer : कलामंडलम् केरल
Question. 7 - भारतीय थल सेना का मुख्यालय कहा पर हैं
(A) नई दिल्ली
(B) शिमला
(C) कोलकाता
(D) उधमपुर
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 8 - किस शासक ने लाल किले का निर्माण करवाया था
(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूं
      
Answer : शाहजहां
Question. 9 - लाल किला कहा पर स्थित हैं
(A) दिल्ली
(B) अहमदाबाद
(C) आगरा
(D) पटना
      
Answer : दिल्ली
Question. 10 - अन्ना सागर झील का निर्माण किस नदी पर बॉंध किया गया हैं
(A) बनास
(B) लूनी
(C) यमुना
(D) चम्बल
      
Answer : लूनी