World Gk Quiz Part-38 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हर्ष वर्धन ने कौन- सी किताब का लेखन कार्य किया ?
(A) रत्नावली
(B) कापल कुंडला
(C) कुल्लियत
(D) कदंबारी
      
Answer : रत्नावली
Question. 2 - Hindu view of life शीर्षक पुस्तक किसने लिखी
(A) अरविन्द घोष
(B) स. राधाकृष्णन
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर
      
Answer : स. राधाकृष्णन
Question. 3 - रामधारी सिंह दिनकर ने कौन- सी पुस्तक लिखी ?
(A) विसर्जन
(B) यम
(C) उर्वशी
(D) अनटोल्ड स्टोरी
      
Answer : उर्वशी
Question. 4 - My Life and Times पुस्तक किसने लिखी ?
(A) गिरी (v.v giri )
(B) नारायण( G.R narayanan)
(C) उमा शंकर जोशी
(D) नारायण ( R,k narayanan)
      
Answer : गिरी (v.v giri )
Question. 5 - My truth पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इदिरा गांधी
(D) महात्मा गाधी
      
Answer : इदिरा गांधी
Question. 6 - Idols पुस्तक किसने लिखी ?
(A) क.म.मुंशी
(B) किरण देसाई
(C) सुनील गावस्कर
(D) ब्रिगेडियर जे,पी दलवी
      
Answer : सुनील गावस्कर
Question. 7 - Divine life के लेखक कौन है
(A) राणा भत्टा
(B) किरण देसाई
(C) स्वामी शिवानंदा
(D) चंद्रा शेखेर
      
Answer : स्वामी शिवानंदा
Question. 8 - Divine life के लेखक कौन है
(A) स्वामी शिवानंदा
(B) चंद्रा शेखेर
(C) राणा भत्टा
(D) किरण देसाई
      
Answer : स्वामी शिवानंदा
Question. 9 - natural History के लेखक कौन है ?
(A) वैिजय तेन्दुल्कर
(B) प्लिनि
(C) शरत चन्द्र
(D) वैिक्रम चन्द्रा
      
Answer : प्लिनि
Question. 10 - अमृत चौधरी ने कौन-सी पुस्तक की रचना की ?
(A) आ वाय्स फॉर फ्रीडम
(B) आफ्टरनून राग
(C) आन ईक्वल म्यूज़िक
(D) आ रिवर सुत्र
      
Answer : आफ्टरनून राग