World Gk Quiz Part-37 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - साइकिल के अविष्कारक किर्कपत्रिक मैमिल्लन (kirkpatric .k. macmillon) किस देश के निवासी थे?
(A) ब्रिटेन
(B) न्यूज़ीलैंड
(C) इटली
(D) बेल्जियम
      
Answer : ब्रिटेन
Question. 2 - कृत्रिम दिल के आविष्कारक कौन थे ?
(A) जोसफ असदिन
(B) विलियम कोलफ
(C) कार्ल बेंज
(D) वॉकर ईस्टमैन
      
Answer : विलियम कोलफ
Question. 3 - बेरतेलोट(berthelot) किस देश का निवासी था ?
(A) फ्राँस
(B) नॉर्वे
(C) इटली
(D) जर्मनी
      
Answer : फ्राँस
Question. 4 - डाइनामिक्स ऑफ सोशियल चेंज (Dynamics of social change ) के रचनाकार कौन है ?
(A) ख़ुशवंत सिंह
(B) गुरचरण दास
(C) किरण बेदी
(D) चंद्र शेखर
      
Answer : चंद्र शेखर
Question. 5 - पाणिनि ने किस पुस्तक को लिखा ?
(A) अष्टाध्यायी
(B) भारत भारती
(C) चित्रांगदा
(D) चंद्रलेखा
      
Answer : अष्टाध्यायी
Question. 6 - India after Nehru के लेखक कौन है ?
(A) अनुराग माथुर
(B) कुलदीप नय्यर
(C) खुशवंत सिंह
(D) म.व् कामथ
      
Answer : कुलदीप नय्यर
Question. 7 - Hullabaloo in a Guava orchard के लेखक कौन है
(A) गीता मेहरा
(B) किरण देसाई
(C) दीपक चोपड़ा
(D) गुरचरण दास
      
Answer : किरण देसाई
Question. 8 - Guide पुस्तक की रचना किसने की ?
(A) अनुराग माथुर
(B) रोमिला थापर
(C) किरण देसाई
(D) आर. के .नारायणन
      
Answer : आर. के .नारायणन
Question. 9 - An autobiography के लेखक कौन है ?
(A) कर्ण सिह
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) नयानतरा सहगल
(D) वीर कुमार
      
Answer : जवाहरलाल नेहरू
Question. 10 - ग्लिम्प्सेस ऑफ़ वर्ल्ड हिस्ट्री के लेखक कौन है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) क.म.मुंशी
(C) उपमन्यु चटर्जी
(D) विज्ञानेश्वर
      
Answer : क.म.मुंशी