World Gk Quiz Part-29 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1909 ई. में
(B) 1910 ई. में
(C) 1908 ई. में
(D) 1907 ई. में
      
Answer : 1908 ई. में
Question. 2 - अनुसूचित बैंक में रक्षित पूंजी कितनी होती हैं ?
(A) 10 लाख से अधिक
(B) 20 लाख
(C) 15 लाख
(D) 25 लाख से अधिक
      
Answer : 25 लाख से अधिक
Question. 3 - अवध कॉमर्शियल बैंक का स्थापना वर्ष हैं ?
(A) 1882
(B) 1883
(C) 1884
(D) 1881
      
Answer : 1881
Question. 4 - इम्पीरियल बैंक की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1921 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1923 ई. में
      
Answer : 1921 ई. में
Question. 5 - साउथ गुजरात लोकल एरिया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में कब हुआ था ?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2001
(D) 2003
      
Answer : 2004
Question. 6 - भारत ओवरसीज बैंक का विलय किस बैंक में हुआ हैं
(A) यूनियन बैंक
(B) इण्डियन ओवरसीज बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) भारतीय स्टेट बैंक
      
Answer : इण्डियन ओवरसीज बैंक
Question. 7 - बैंक ऑफ बड़ौदा कब स्थापित की गई थी ?
(A) 20 जुलाई, 1908
(B) 25 मई, 1910 25 मई, 1910
(C) 14 सितम्बर, 1928
(D) 9 अगस्त, 1925
      
Answer : 20 जुलाई, 1908
Question. 8 - किस बैंक में बैंक ऑफ राजस्थान का विलय हुआ हैं
(A) HDFC बैंक
(B) ICICI बैंक
(C) IDBI बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : IDBI बैंक
Question. 9 - निम्न में से बैंक से सम्बन्धित नाम नहीं हैं
(A) ICICI
(B) YES
(C) SEBI
(D) HDFC
      
Answer : SEBI
Question. 10 - विजया बैंक कब स्थापित की गई थी ?
(A) वर्ष, 1935 में
(B) वर्ष, 1924 में
(C) वर्ष, 1928 में
(D) वर्ष, 1931 में
      
Answer : वर्ष, 1931 में