World Gk Quiz Part-28 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - टोनी मॉरिसन ने निम्न मे से कौन सी पुस्तक लिखी ?
(A) बिलव्ड
(B) थे मान विदाउट क़ुआलिटीस
(C) लोलिता
(D) टेल्स
      
Answer : बिलव्ड
Question. 2 - "दिरहम" मुद्रा किस की हैं ?
(A) जर्मनी
(B) रूस
(C) UAE
(D) USE
      
Answer : USE
Question. 3 - निम्न में से किस देश की मुद्रा सही सुमेलित हैं ?
(A) भूटान - गुलद्रम
(B) उपरोक्त सभी
(C) बांग्लादेश - टका
(D) भारत - रुपया
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - निम्न में से किस मुद्रा को "पूर्ण मूल्य मुद्रा" कहॉं जाता हैं ?
(A) धातु मुद्रा को
(B) प्रतीक मुद्रा को
(C) मानक मुद्रा को
(D) कागजी मुद्रा को
      
Answer : मानक मुद्रा को
Question. 5 - निम्न में से कौन-सा कथन सहीं हैं ?
(A) UTI ने 1966 में कार्य करना शुरु किया
(B) UTI भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड हैं
(C) UTI की स्थापना 1964 में की गई
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
      
Answer : उपरोक्त सभी सही हैं
Question. 6 - वित्त के स्रोतों को कितने वर्गों में बॉंट सकते हैं ?
(A) दो वर्गों में
(B) तीन वर्गो में
(C) चार वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : दो वर्गों में
Question. 7 - मध्यावधि वित्त ऋण का समय होता हैं ?
(A) 1 से 2 वर्ष तक
(B) 6 महीने से लेकर 3 वर्ष तक
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 15 महीने से 5 वर्ष तक
      
Answer : 15 महीने से 5 वर्ष तक
Question. 8 - नरसिंहम समिति का गठन कब हुआ था ?
(A) 12 जनवरी, 1995
(B) 25 जुलाई, 1998
(C) 26 दिसम्बर, 1997
(D) 10 अक्टूबर, 1996
      
Answer : 26 दिसम्बर, 1997
Question. 9 - किस वर्ष इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया का नाम बदलकर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया कर दिया ?
(A) 1955 में
(B) 1960 में
(C) 1970 में
(D) 1965 में
      
Answer : 1955 में
Question. 10 - इलाहाबाद बैंक का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) इलाहाबाद
      
Answer : कोलकाता