World Gk Quiz Part-26 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नेफेड की स्थापना का उद्देश्य हैं ?
(A) शहरी गरीबों को ऋण देने के लिए
(B) ग्रामीणों को रोजगार के लिए
(C) कृषि उपजों के सहकारी विपणन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : कृषि उपजों के सहकारी विपणन के लिए
Question. 2 - किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब प्रारम्भ की गई
(A) 2001-02 में
(B) 2010-11 में
(C) 2008-09 में
(D) 1998-99 में
      
Answer : 1998-99 में
Question. 3 - ओटोमेटिड टैलर मशीन क्या होती हैं ?
(A) ए टी एम
(B) यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन जिसके माध्यम से पैसे जमा होते हैं
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) नोटों की जॉंच मशीन
      
Answer : ए टी एम
Question. 4 - वित्तीय पर्यवेक्षण बोर्ड (BFS) की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1991
(B) 1999
(C) 1994
(D) 1996
      
Answer : 1994
Question. 5 - कोई भी बैंक कितना प्रतिशत से अधिक लाभांश भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति के बिना घोषित नहीं कर सकता ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 40 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत
(D) 30 प्रतिशत
      
Answer : 40 प्रतिशत
Question. 6 - नेफेड की स्थापना का उद्देश्य हैं ?
(A) शहरी गरीबों को ऋण देने के लिए
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ग्रामीणों को रोजगार के लिए
(D) कृषि उपजों के सहकारी विपणन के लिए
      
Answer : कृषि उपजों के सहकारी विपणन के लिए
Question. 7 - पिप्पी लॉंगस्टॉकिंग रचना स्वीडिश भाषा मे किसने की ?
(A) आस्टरिड लिंडग्रेन
(B) .जेम्ज़ जायस
(C) हेनरिक आइबसेन
(D) थॉमस मॅन
      
Answer : .जेम्ज़ जायस
Question. 8 - कालिदास कृत शकुंतला किस भाषा में लिखी गई ?
(A) नार्वेजियन
(B) हिंदी
(C) संस्कृत
(D) इंग्लिश
      
Answer : संस्कृत
Question. 9 - दा गोलडेन नोट बुक की रचना डॉरिस लेसिंग ने किस भाषा मे की?
(A) जर्मन
(B) इंग्लीश
(C) इटॅलियन
(D) अराबिक
      
Answer : इंग्लीश
Question. 10 - निम्न मे से किसकी रचना जेयोहॉन वुल्फगॅंग वॉन गोती(Johann wolfgang von Goethe ) ने रची ?
(A) ग्यूस्टावी फ्लाउबर्ट
(B) फाउस्ट
(C) सॅम्यूल बेकेट
(D) जिप्सी बॅलड्स
      
Answer : फाउस्ट