Author Name Part - 5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पत्रावली के लेखक कौन हैं ?
(A) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(B) सोमदेव
(C) भूंडाराम मेघवाल
(D) खुशवन्त सिंह
      
Answer : रबीन्द्र नाथ टैगोर
Question. 2 - पोस्ट ऑफिस के लेखक कौन हैं?
(A) जयदेव
(B) पंतजलि
(C) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(D) लक्ष्मीकांत वर्मा
      
Answer : रबीन्द्र नाथ टैगोर
Question. 3 - पृथ्वीराज रासो के लेखक कौन हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) चन्द्रवरदाई
(C) भवभूति
(D) भवभूति
      
Answer : चन्द्रवरदाई
Question. 4 - दिल्ली के लेखक कौन हैं ?
(A) खुशवन्त सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) जे. बी. कृपलानी
      
Answer : खुशवन्त सिंह
Question. 5 - त्यागपत्र के लेखक कौन हैं ?
(A) मदर टेरेसा
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) जैनेन्द्र
(D) डॉ नागा स्वामी
      
Answer : जैनेन्द्र
Question. 6 - दि बबिल के लेखक कौन हैं ?
(A) मुल्कराज आनन्द
(B) विक्रम सेट
(C) याज्ञवलक्य
(D) कार्ल मार्क्स
      
Answer : मुल्कराज आनन्द
Question. 7 - दोहावली किसने लिखा है ?
(A) कबीरदास
(B) जयदेव
(C) तुलसीदास
(D) रबीन्द्र नाथ टैगोर
      
Answer : तुलसीदास
Question. 8 - कवितावली के लेखक कौन हैं ?
(A) कालिदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : तुलसीदास
Question. 9 - द गोल्डन गेट के लेखक कौन हैं ?
(A) विष्णु शर्मा
(B) वात्स्यायन
(C) विक्रम सेठ
(D) बाणभट्ट
      
Answer : विक्रम सेठ
Question. 10 - रामचरितमानसके लेखक कौन हैं ?
(A) जसवंत सिंह
(B) तुलसीदास
(C) लक्ष्मीकांत वर्मा
(D) रामधारी सिंह दिनकर
      
Answer : तुलसीदास