World Gk Quiz Part-22 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वॉल्ट विटमॅन किस देश के निवासी थे ?
(A) फ्रॅन्स
(B) रोमन एंपाइयर
(C) स्पेन
(D) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमरिका( U.S.A)
      
Answer : युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमरिका( U.S.A)
Question. 2 - बढ़ते समुद्री जल -स्तर के कारण विश्व का कौन सा देश सर्वप्रथम समुद्र में डूबेगा ?
(A) फिलीपींस
(B) तंज़ानिया
(C) मालदीप
(D) इंडोनेशिया
      
Answer : इंडोनेशिया
Question. 3 - ग्लोबल वार्मिंग शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस वर्ष से लाया गया ?
(A) 1973
(B) 1981
(C) 1967
(D) 1970
      
Answer : 1970
Question. 4 - मिचेल दे मांटेग्न किस देश के निवासी थे ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) जापान
      
Answer : फ्रांस
Question. 5 - हिस्टरी कृति की रचना किस वर्ष हुई ?
(A) 1984
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1974
      
Answer : 1974
Question. 6 - वॉल्ट विटमॅन किस देश के निवासी थे ?
(A) रोमन एंपाइयर
(B) फ्रॅन्स
(C) स्पेन
(D) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमरिका( U.S.A)
      
Answer : युनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमरिका( U.S.A)
Question. 7 - जेयोहॉन वुल्फगॅंग वॉन गोती किस देश के निवासी थे ?
(A) इटली
(B) साक्शे-वाइमर
(C) स्पेन
(D) रशिया
      
Answer : साक्शे-वाइमर
Question. 8 - यूलाइसीस की रचना किस वर्ष हुई
(A) 1922
(B) 1925
(C) 1921
(D) 1926
      
Answer : 1922
Question. 9 - वर्ष हुई ? (i). 1922 अन्ना कार्निना पुस्तक की रचना किस भाषा मे हुई ?
(A) फ्रेंच
(B) लॅटिन
(C) रशियन
(D) इंग्लीश
      
Answer : रशियन
Question. 10 - निम्न में से किस विदेशी बैंक की शाखा भारत में हैं ?
(A) आई एन जी बैंक
(B) स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
(C) उपरोक्त सभी
(D) मशरेक बैंक
      
Answer : उपरोक्त सभी