World Gk Quiz Part-18 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ताइवान मे लालटेन फेस्टिवल कब से मनाया जाता है ?
(A) 1994
(B) 1987
(C) 1996
(D) 1990
      
Answer : 1990
Question. 2 - भारत मे पहली रेल सेबा शुरू हुई?
(A) .अप्रैल 1853
(B) अप्रैल 1870
(C) अप्रैल 1973
(D) अप्रैल 1857
      
Answer : .अप्रैल 1853
Question. 3 - वन्य- जीव सरंक्षण अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) सन् 1970
(B) सन् 1976
(C) सन् 1972
(D) सन् 1974
      
Answer : सन् 1972
Question. 4 - बन जीव सरंक्षण सप्ताह प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 20- 26 मार्च
(B) 1 -7 जुन
(C) 1 -7अक़टूम्बर
(D) 11 - 17 जनबरी
      
Answer : 1 -7अक़टूम्बर
Question. 5 - संसार की प्राचीनतम शैलें कहाँ है ?
(A) युरोप
(B) पुर्ब आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) पश्च्मिी आस्ट्रेलिया
      
Answer : पश्च्मिी आस्ट्रेलिया
Question. 6 - उभरते हुए उधोग क्या कहलाते है ?
(A) नविन उधोग
(B) इनमे से कोइ नही
(C) सनराइज उधोग
(D) विकशशील उधोग
      
Answer : सनराइज उधोग
Question. 7 - पैट्रोलियम का अर्थ हैै ?
(A) तरल पदाथ॔
(B) अन्य
(C) शैल तेल
(D) ज्बलल्नशी्ल पदाथ॔
      
Answer : शैल तेल
Question. 8 - किस देश मे कोई ज्ञात खनिज निक्षेप नही है ?
(A) जापान
(B) इटली
(C) जर्मनी
(D) स्विटजरलॅंड
      
Answer : स्विटजरलॅंड
Question. 9 - टेक्सियरे शब्द का अर्थ होता हैै ?
(A) बुनना
(B) लिखना
(C) पढंना
(D) कंपड़ा
      
Answer : लिखना
Question. 10 - जापान मे वन क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हे?
(A) 63%
(B) 70%
(C) 67%
(D) 59%
      
Answer : 67%