World Gk Quiz Part-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सिस्टेमा शब्द का अर्थ क्या हैै ?
(A) आधुनिक जगत से
(B) अन्य
(C) जीवों का निर्माण
(D) जीवों की नियमित व्यवस्था
      
Answer : जीवों की नियमित व्यवस्था
Question. 2 - निम्न में से कौन-सी टकसाल सबसे नवीनतम हैं ?
(A) कोलकाता
(B) हैदराबाद
(C) मुम्बई
(D) नोएडा
      
Answer : नोएडा
Question. 3 - वर्ष, 1989 में कहॉं पर टकसाल स्थापित की गई ?
(A) नोएडा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) कोलकाता
      
Answer : नोएडा
Question. 4 - कोलकाता में टकसाल कब स्थापित की गई थी ?
(A) 1965
(B) 1950
(C) 1955
(D) 1960
      
Answer : 1950
Question. 5 - राष्ट्रीय प्रतिवर्ष सर्वेक्षण संगठन की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1965 में
(B) 1972 में
(C) 1960 में
(D) 1950 में
      
Answer : 1950 में
Question. 6 - राष्ट्रीय सांख्यिकीय आयोग (NSC) का गठन कब हुआ ?
(A) 1 जून, 2005
(B) 12 अगस्त, 2002
(C) 3 मार्च, 2010
(D) 20 मई, 2009
      
Answer : 1 जून, 2005
Question. 7 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के द्वारा "राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी" कितने समय में जारी की जाती हैं ?
(A) छः माह एक बार जारी की जाती हैं
(B) पांच वर्ष में एक बार जारी की जाती
(C) प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं
Question. 8 - केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का मुख्यालय कहॉं पर हैं ?
(A) मुम्बई
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
      
Answer : नई दिल्ली
Question. 9 - रावतभाटा (राजस्थान) में राजस्थान परमाणु विद्युत गृह कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1980
(C) 1976
(D) 1983
      
Answer : 1972
Question. 10 - विश्व का सबसे पहला परमाणु बिजलीघर किस देश में स्थापित किया गया था ?
(A) जर्मनी
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
      
Answer : रूस