Author Name Part - 3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महाभारत के लेखक है ?
(A) महर्षि वाल्मीकि
(B) विष्णु शर्मा
(C) वेद व्यास
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : वेद व्यास
Question. 2 - झाँसी की रानी किसने लिखा है ?
(A) डॉ. कर्ण सिंह
(B) वृन्दावन लाल वर्मा
(C) रामधारी सिंग दिनकर
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : वृन्दावन लाल वर्मा
Question. 3 - इंटरनल इंडिया किसकी रचना है ?
(A) श्रीमती इन्दिरा गांधी
(B) मैथिलीशरणगुप्त
(C) भगवती चरण वर्मा
(D) मुंशी प्रेमचंद्र
      
Answer : श्रीमती इन्दिरा गांधी
Question. 4 - द्वीप शिखा किसने लिखा है ?
(A) श्रीमती इन्दिरा गांधी
(B) शेक्सपियर
(C) भगवती चरण वर्मा
(D) महादेवी वर्मा
      
Answer : महादेवी वर्मा
Question. 5 - सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?
(A) रामधारी सिंग दिनकर
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुनील गवास्कर
      
Answer : स्वामी दयानन्द सरस्वती
Question. 6 - द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस की लेखिका का क्या नाम है ?
(A) सराह देसाई
(B) अरुंधती रॉय
(C) अनिता देसाई
(D) किरण देसाई
      
Answer : किरण देसाई
Question. 7 - हितोपदेश नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) नागार्जुन
(C) नारायण पण्डित
(D) विष्णु शर्मा
      
Answer : नारायण पण्डित
Question. 8 - रघुबंश महाकाव्य के रचनाकार हैं ?
(A) कालिदास
(B) नागार्जुन
(C) शूद्रक
(D) भवभूति
      
Answer : कालिदास
Question. 9 - हुमायुँनामा किसकी कृति है ?
(A) फैजी
(B) हुमायूँ
(C) गुलबदन बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : गुलबदन बेगम
Question. 10 - लीलावती पुस्तक सम्बन्धित है ?
(A) जन्तु विज्ञान से
(B) वनस्पति शात्र से
(C) अर्थशास्त्र से
(D) गणित से
      
Answer : गणित से