Sport Quiz Paper -5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारत का प्राचीनतम फुटबॉल टूर्नामेंट है ?
(A) सन्तोषी ट्रॉफी
(B) डेविस कप
(C) डूरण्ड कप
(D) सुब्रतो कप
      
Answer : डूरण्ड कप
Question. 2 - डेविस कप किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) लॉन टेनिस
(B) बैडमिंटन
(C) हॉकी
(D) टेबिल टेनिस
      
Answer : लॉन टेनिस
Question. 3 - आयरन शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) कबड्डी
(B) हैण्डबॉल
(C) क्रिकेट
(D) गोल्फ
      
Answer : हैण्डबॉल
Question. 4 - चाइनामैन शब्द किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) शतरंज
(C) कबड्डी
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : क्रिकेट
Question. 5 - जसपाल राणा का नाम निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) निशानेबाजी
(B) मुक्केबाजी
(C) कबड्डी
(D) बैडमिंटन
      
Answer : निशानेबाजी
Question. 6 - सयाली गोखले का संबंध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) शतरंज
(C) टेनिस
(D) पोलो
      
Answer : शतरंज
Question. 7 - अर्जुन अटवाल किस खेल से संबंधित है ?
(A) मुक्केबाजी
(B) गोल्फ
(C) लॉन टेनिस
(D) कबड्डी
      
Answer : गोल्फ
Question. 8 - अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संस्था का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जेनेवा
(C) बर्न
(D) लौसाने
      
Answer : लौसाने
Question. 9 - हॉकी की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है ?
(A) FIFA
(B) FIDE
(C) ICC
(D) FIH
      
Answer : FIH
Question. 10 - ओलम्पिक खेलों में किस खेल के लिए बैल वार्कर कप प्रदान किया जाता है ?
(A) मुक्केबाजी
(B) तैराकी
(C) हॉकी
(D) टेनिस
      
Answer : मुक्केबाजी