Reasoning Quiz Part-35 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - सुबह के समय राम अपने घर से आ रहा था | उसने देखा कि रीपोटर जो उसके सामने से आ रहा है की छाया उसके के दायें पड़ रही है तो राम किस दिशा में जा रहा था ?
(A) दक्षिण- पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर- पश्चिम
(D) दक्षिण
      
Answer : दक्षिण
Question. 2 - 11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?
(A) ठीक एक बजे
(B) ठीक बारह बजे
(C) 11.15
(D) इनमें से कोई नही
      
Answer : ठीक बारह बजे
Question. 3 - घड़ी की दोनों सुइयाँ एक दिन में अधिकतम कितनी बार अतिव्यापन करेंगी ?
(A) 9 बार
(B) 7 बार
(C) 22 बार
(D) 33 बार
      
Answer : 22 बार
Question. 4 - दर्पण में देखी गई घड़ी सवा तीन बजे का समय दिखाती है, घड़ी में सही समय क्या है ?
(A) 8.45
(B) 9.8
(C) 6.45
(D) 3.45
      
Answer : 8.45
Question. 5 - यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : बुधवार
Question. 6 - निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष है ?
(A) 1274
(B) 1898
(C) 1530
(D) 1972
      
Answer : 1972
Question. 7 - बड़े अक्षरों में एक शब्द दिया गया है इसके पश्चात् चार शब्द दिए गए है दिए गए अक्षरों को मिलाकर इसमें से केवल एक शब्द को नहीण बना सकते, उसको चुनिए - CONSTANTINOPLE
(A) CONSTANT
(B) TIPTOE
(C) NAPLES
(D) COUP
      
Answer : COUP
Question. 8 - निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है ? STRANGULATION
(A) ROASTING
(B) TRAUMA
(C) TRIANGLE
(D) GARLAND
      
Answer : ROASTING
Question. 9 - CONGRATULATION शब्द में ऐसे कितने अक्षर युग्म है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर है जितने की अग्रेजी वर्ण्माला में ?
(A) 10
(B) 12
(C) 2
(D) 5
      
Answer : 12
Question. 10 - दिये गये अंकों के समूह में 8415267903 में अंकों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच ठीक उतने ही अंक है जितने कि इन्हें आरोही क्रम में सजाने के बाद उनके बीच होण्गें ?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
      
Answer : तीन से अधिक